क्या एनडीए को जश्न मनाने का मौका मिलेगा, या महागठबंधन सरकार बनाएगा? : मुकेश सहनी
सारांश
Key Takeaways
- महागठबंधन के उम्मीदवारों को युवाओं और महिलाओं का समर्थन मिला है।
- एनडीए के दावों पर मुकेश सहनी ने सवाल उठाए हैं।
- बिहार में बदलाव की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
- महागठबंधन की सरकार 14 नवंबर को बनने की संभावना है।
- मतदान प्रतिशत में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आया है।
पटना, 7 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव में 6 नवंबर को हुए पहले चरण की शानदार मतदान के बाद एनडीए और महागठबंधन दोनों ने सरकार बनाने का दावा किया है। एनडीए इसे 2010 के विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए सत्ता में वापसी का दावा कर रहा है, जबकि महागठबंधन इसे बदलाव की लहर मान रहा है।
महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने शुक्रवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं और महिलाओं ने महागठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन दिया है।
एनडीए के दावों को चुनौती देते हुए सहनी ने कहा कि एनडीए को कुछ दिनों तक खुश रहने दिया जाए, क्योंकि उनके पास खुश रहने के लिए केवल कुछ ही दिन हैं। इसके बाद, वे बिहार में कहीं नहीं दिखाई देंगे।
उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार का गठन होने वाला है। अभी कुछ दिनों के लिए एनडीए जश्न मना सकती है। उन्होंने कहा कि मजे करो, पटाखे फोड़ो, मिठाई खाओ, लेकिन अगली सरकार महागठबंधन की ही बनेगी।
सहनी ने कहा कि बेरोजगार युवा महागठबंधन के साथ खड़े हैं और प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने वाली है।
उन्होंने यह भी बताया कि एनडीए अपनी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में आएगी, लेकिन इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला है। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और यह मतदान प्रतिशत से स्पष्ट है। बिहार के युवा अगर आज बेरोजगार हैं तो इसका एकमात्र कारण एनडीए है। रोजगार पाने के लिए युवा महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट कर रहे हैं।
मतदान प्रतिशत पर एनडीए नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर सहनी ने कहा कि यदि एनडीए को खुश होना है, तो होते रहें, लेकिन सच्चाई यह है कि मतदान प्रतिशत पहले जैसा ही है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में सहनी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान में अभूतपूर्व उत्साह और सहभागिता के लिए महागठबंधन के सभी साथियों और मतदाताओं का दिल से धन्यवाद। आपके उत्साह ने यह साबित कर दिया है कि महागठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है।