क्या निक्की हत्याकांड से समाज जागेगा? यूपी महिला आयोग की सदस्य ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

सारांश
Key Takeaways
- निक्की भाटी की हत्या ने समाज में जागरूकता बढ़ाई है।
- महिला आयोग ने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया है।
- दहेज प्रथा और पारिवारिक कलह पर गंभीर चर्चा की जा रही है।
- समाज को मिलकर इस तरह के अपराधों के खिलाफ खड़ा होना होगा।
- पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा, 27 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की भाटी हत्याकांड के संबंध में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके निवास पर पहुंचीं। डॉ. भराला ने परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
उन्होंने निक्की के पिता भिखारी सिंह से भी बातचीत की और भरोसा दिलाया कि न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
डॉ. भराला ने कहा कि निक्की की हत्या ने पूरी समाज को झकझोर कर रख दिया है। निक्की अपने तरीके से जीवन जीना चाहती थीं। उनका सपना था रील बनाना, बुटीक या स्टूडियो चलाना। इसमें गलत क्या था? किसी को भी किसी लड़की की आजादी छीनने का अधिकार नहीं है। यह दुखद है कि अपनी इच्छाओं के लिए उन्हें हिंसा का सामना करना पड़ा।
उन्होंने समाज में बढ़ती दहेज प्रथा पर चिंता व्यक्त की और कहा कि उत्तर प्रदेश में दहेज हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज शादियों में चार से पांच करोड़ रुपये तक खर्च होने लगे हैं। इसका सबसे अधिक प्रभाव मध्यम वर्ग पर पड़ रहा है। दहेज तभी समाप्त होगा, जब समाज मिलकर यह ठान ले कि न दहेज लिया जाएगा और न दिया जाएगा।
डॉ. भराला ने मोबाइल फोन और आधुनिक जीवनशैली को भी पारिवारिक कलह और एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स का बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा कि घर में बातचीत की कमी के कारण लोग अकेले पड़ जाते हैं और गलत रास्ते पर चले जाते हैं।
इस दौरान निक्की की बहन कंचन ने आयोग की सदस्य को बताया कि समाज के डर के कारण वे बार-बार ससुराल लौटते रहे और पुलिस को सूचना नहीं दी। कंचन ने आरोप लगाया कि घटना के दिन निक्की कपड़े प्रेस करने के लिए upstairs गई थीं, तभी आरोपी विपिन ने सीढ़ियों पर खड़े होकर उन्हें आग लगा दी।
डॉ. भराला ने कहा कि पुलिस मामले में तेजी से जांच कर रही है और तीन से चार दिनों में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि देश में अब दूसरी निक्की नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी को एक साथ मिलकर खड़ा होना होगा।