क्या उपराष्ट्रपति और गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी?

Click to start listening
क्या उपराष्ट्रपति और गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी?

सारांश

नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रमुख नेताओं ने उन्हें बधाई दी। जानें किसने क्या कहा और इस बार की सरकार का क्या होगा भविष्य।

Key Takeaways

  • नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
  • उपराष्ट्रपति और गृह मंत्री ने उन्हें बधाई दी।
  • नए मंत्रियों को भी शुभकामनाएं दी गईं।
  • डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर जोर दिया गया।
  • राज्य की तरक्की के लिए नई एनडीए सरकार की जिम्मेदारी बढ़ी।

नई दिल्ली, 20 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के कई प्रमुख नेताओं ने नीतीश कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बहुत-बहुत बधाई। उन्हें और सभी नए मंत्रियों को अपनी जिम्मेदारियों को संभालने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी मिली-जुली लीडरशिप बिहार में लगातार विकास, अच्छे शासन, सबको साथ लेकर चलने वाले विकास और खुशहाली के एक नए दौर की शुरुआत करे। राज्य के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने में उनकी सफलता की कामना करता हूं।"

गृह मंत्री अमित शाह ने 20 साल से एनडीए द्वारा किए गए विकास और सुशासन पर विश्वास जताने के लिए बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत, नीतीश कुमार और मंत्री परिषद के सभी मंत्रियों को शपथ ग्रहण की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "यह डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'विकसित बिहार' के विजन को साकार करने और सभी वर्गों तक विकास कार्य पहुंचाने के लिए और अधिक ऊर्जा से कार्य करेगी।"

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, "बिहार के मुख्यमंत्री पद की फिर से शपथ लेने पर नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरीविजय सिन्हा को हार्दिक बधाई। साथ ही आज शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को भी बहुत बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत और विकसित बिहार के निर्माण के संकल्प को पूरा करने में प्रदेश की यह नई एनडीए सरकार अवश्य सफल होगी। सभी के सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं।"

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरीविजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने गुरुवार को शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को भी शुभकामनाएं दीं। एस. जयशंकर ने लिखा, "मुझे विश्वास है कि नई एनडीए सरकार बिहार की तरक्की को तेज करेगी और विकसित भारत की हमारी यात्रा में योगदान देगी।"

Point of View

NationPress
27/11/2025

Frequently Asked Questions

नीतीश कुमार ने कब और किसके साथ शपथ ली?
नीतीश कुमार ने 20 नवंबर को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं के साथ शपथ ली।
इस बार की सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस बार की सरकार का मुख्य उद्देश्य बिहार में विकास और सुशासन को बढ़ावा देना है।
Nation Press