क्या अवैध संबंधों के शक में हुई हत्या का 24 घंटे में खुलासा?
सारांश
Key Takeaways
- हत्या का कारण: अवैध संबंधों का शक।
- गिरफ्तार आरोपी: तीन आरोपी।
- पुलिस कार्रवाई: 24 घंटे में खुलासा।
- हत्या की योजना: शराब पीने के बहाने बुलाना।
- सामान बरामद: ई-रिक्शा, मोबाइल फोन।
नोएडा, 3 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा के थाना सेक्टर-126 की पुलिस ने अवैध संबंधों के शक में की गई एक भयानक हत्या का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में हत्या करने वाले दो मुख्य अभियुक्तों और हत्या के बाद शव को छिपाने में मदद करने वाले एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, झुग्गी-झोपड़ी रायपुर पुस्ता निवासी महिला ने शुक्रवार को पति अजय मुखिया (24 वर्ष) की हत्या के संबंध में थाना सेक्टर-126 नोएडा पर शिकायत दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। थाना सेक्टर-126 के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, बीट पुलिसिंग, लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर गहन जांच की। इसी क्रम में मात्र 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा कर दिया गया।
पुलिस ने शनिवार की सुबह लगभग 7:25 बजे असगरपुर से रायपुर की ओर जाने वाले पुस्ता रोड पर ई-रिक्शा से फरार होने की कोशिश कर रहे दो आरोपी रामवचन मांझी और साजन मांझी उर्फ सज्जन मांझी को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक अजय का मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड बरामद किया गया।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि हत्या के बाद शव को छिपाने में अभियुक्त अशोक ने सहयोग किया था, जिसे रायपुर पुस्ता कट से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त रामवचन ने बताया कि मृतक अजय उसका सगा साढ़ू था और दोनों पास-पास की झुग्गियों में रहते थे। उसे शक था कि अजय उसकी पत्नी से अवैध संबंध बनाना चाहता है, जिससे वह अत्यधिक आक्रोशित था। इसी विवाद के चलते उसने अपने रिश्तेदार साजन के साथ मिलकर अजय की हत्या की योजना बनाई।
योजना के अनुसार, 28 दिसंबर को अजय को शराब पीने के बहाने बुलाया गया, अत्यधिक शराब पिलाने के बाद सुनसान स्थान पर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। पहले शव को मिट्टी में छिपाया गया और बाद में अशोक की मदद से शव को प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर नाले में फेंक दिया गया, ताकि पहचान न हो सके। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है।