क्या नोएडा की प्रैक्स सोसाइटी में लगी आग ने लोगों को भयभीत कर दिया?
सारांश
Key Takeaways
- नोएडा में लगी आग ने स्थानीय निवासियों में दहशत फैलाया।
- फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टला।
- प्रैक्स सोसाइटी में सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर बल दिया गया।
- आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
- आग की शुरुआत किचन एरिया से हुई थी।
नोएडा, २५ दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा के सेक्टर-१०८ में स्थित प्रैक्स सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने फ्लैट छोड़कर बाहर निकल आए। देखते ही देखते धुएं का गुबार पूरे टावर में फैल गया, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना थाना सेक्टर-३९ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रैक्स सोसाइटी की है। फायर विभाग को गुरुवार को सूचना मिली कि सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के लिए रवाना होकर मोर्चा संभाल लिया। मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। फायर विभाग की टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि आग सोसाइटी के एक टावर के चौथे तल्ले पर स्थित एक फ्लैट के सर्वेंट रूम में लगी हुई थी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग की शुरुआत पहले किचन एरिया से हुई, जिसके बाद वह सर्वेंट रूम तक फैल गई। आग की लपटें और धुआं देखकर लोगों में डर का माहौल बन गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। फायर सर्विस यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को पूरी तरह बुझा दिया और आसपास के फ्लैटों को सुरक्षित रखा।
इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर फायर विभाग की टीम कुछ देर से पहुंचती तो आग और भयावह रूप ले सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। घटना के बाद सोसाइटी प्रबंधन ने भी फायर सेफ्टी व्यवस्था की समीक्षा करने की बात कही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और इलाके में सामान्य स्थिति बहाल हो चुकी है।