क्या पन्ना ने मध्य प्रदेश को टाइगर और डायमंड स्टेट का दर्जा दिलाया?

Click to start listening
क्या पन्ना ने मध्य प्रदेश को टाइगर और डायमंड स्टेट का दर्जा दिलाया?

सारांश

पन्ना ने हाल ही में मध्य प्रदेश को टाइगर और डायमंड स्टेट का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के अनुसार, पन्ना का जीआई टैग मान्यता प्राप्त कर चुका है, जिससे वैश्विक स्तर पर पहचान बढ़ेगी।

Key Takeaways

  • पन्ना का जीआई टैग मिलने से पहचान में वृद्धि।
  • डायमंड बिजनेस पार्क का निर्माण।
  • मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव।
  • स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती।
  • बड़ागांव में औद्योगिक विकास

पन्ना, 19 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट के रूप में जाना जाता है, और हाल ही में पन्ना के डायमंड को जीआई टैग प्राप्त हुआ है। इस संदर्भ में, राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि पन्ना की रत्नगर्भा भूमि किसी पहचान की मोहताज नहीं है। पन्ना ने स्वयं के साथ-साथ मध्य प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है। मध्य प्रदेश को टाइगर और डायमंड स्टेट का दर्जा दिलाने का श्रेय भी पन्ना को जाता है।

पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहनगर में हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री यादव ने पन्ना डायमंड को जीआई टैग मिलने पर जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जीआई टैग ने पन्ना की पहचान पर अब वैश्विक मुहर लगा दी है। अब पूरी दुनिया यहां के हीरों को पन्ना डायमंड के नाम से ही जानेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पन्ना डायमंड अब एक ब्रांड के रूप में उभर रहा है। इससे न केवल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहचान बढ़ेगी, बल्कि वैल्यू-चेन, माइनिंग, प्रोसेसिंग, एक्सपोर्ट और जेम-आधारित उद्योग में निवेश के नए अवसर भी सामने आएंगे। पन्ना जिले को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है। आज पन्ना और छतरपुर के बीच भव्य राजगढ पैलेस होटल का शुभारंभ भी हुआ है।

मुख्यमंत्री यादव ने यहां लगभग 83 करोड़ रुपये की लागत वाले 14 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करते हुए कहा कि पन्ना के विकास को नई उड़ान देने के लिए राज्य सरकार पन्ना में 15 करोड़ की लागत से डायमंड बिजनेस पार्क तैयार कर रही है। यह पार्क पन्ना की अर्थव्यवस्था में एक नया अध्याय लिखेगा।

इसके साथ ही बडागांव में 40 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक पार्क का विकास लगभग पूर्ण है। वर्षों से बंद पड़ी एनएमडीसी परियोजना को हमने पुनः प्रारंभ कराया है, जिससे बड़े स्तर पर हीरों का खनन एक बार फिर शुरू हो चुका है।

Point of View

बल्कि यह राज्य के विकास में भी एक नया अध्याय खोलता है। यह कदम स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा और नए निवेश के अवसर भी खोलेगा।
NationPress
19/11/2025

Frequently Asked Questions

पन्ना को जीआई टैग मिलने का क्या महत्व है?
जीआई टैग मिलने से पन्ना के डायमंड की पहचान वैश्विक स्तर पर बढ़ेगी और इससे स्थानीय उद्योग को लाभ होगा।
पन्ना में क्या नए विकास कार्य हो रहे हैं?
पन्ना में डायमंड बिजनेस पार्क और औद्योगिक पार्क का विकास हो रहा है, जिससे रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
Nation Press