क्या राजभवन में जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा, सम्राट चौधरी पर कार्रवाई की मांग?

Click to start listening
क्या राजभवन में जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा, सम्राट चौधरी पर कार्रवाई की मांग?

सारांश

पटना में जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इस संबंध में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा गया है। जानें पूरी खबर।

Key Takeaways

  • जन सुराज ने सम्राट चौधरी पर कार्रवाई की मांग की है।
  • उदय सिंह का आरोप है कि उन पर उम्र छिपाने के आरोप लगाए गए हैं।
  • उपमुख्यमंत्री का नाम नरसंहार के मामले में दर्ज है।
  • उदय सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
  • प्रतिनिधिमंडल में अन्य नेता भी शामिल थे।

पटना, 30 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। जन सुराज का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राजभवन पहुंचा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। इससे पहले, जन सुराज ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने जानकारी दी कि राज्यपाल से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। लेकिन, उन्होंने राज्यपाल के प्रधान सचिव को अपनी मांगों का ज्ञापन और साथ में प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र सौंपा है।

उन्होंने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि हमारा ज्ञापन राज्यपाल महोदय तक पहुंचेगा। हम केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा रखते हैं कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर उचित कार्रवाई होगी और हमें न्याय मिलेगा।

प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता रामबली चंद्रवंशी और प्रदेश महासचिव किशोर कुमार शामिल रहे।

उदय सिंह ने कहा कि उन पर उम्र छिपाने के आरोप लगाए गए हैं। लेकिन, मैंने नामांकन के समय वही उम्र बताई है जो वोटर लिस्ट में है। उम्र छिपाकर मुझे कोई लाभ नहीं मिल सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उपमुख्यमंत्री पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम कोर्ट का रुख करेंगे।

उदय सिंह ने पत्र में लिखा है कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार सम्राट चौधरी का नाम 28 मार्च 1995 को हुए लौना परसा नरसंहार (केस संख्या 44/1995, थाना तारापुर) में अभियुक्त के रूप में दर्ज है, जिसमें कुशवाहा समुदाय के छह लोगों की हत्या हुई थी। इस मामले में सम्राट चौधरी सहित छह अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

उन्होंने कहा कि वे कई महीनों तक जेल में रहे, उनकी जमानत दो बार खारिज हुई थी। उन्होंने मैट्रिक के प्रवेश पत्र के आधार पर अपनी उम्र 15 वर्ष साबित की और नाबालिग होने के कारण रिहा हुए। लेकिन, बाद के चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपना जन्मवर्ष 1969 बताया, जिससे 2020 में उनकी उम्र 51 वर्ष हो जाती है।

इससे पहले, जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Point of View

जहां राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। न्याय की मांग करना हर नागरिक का अधिकार है। हमें यह देखना होगा कि क्या सरकार इस पर उचित कार्रवाई करती है या नहीं।
NationPress
30/09/2025

Frequently Asked Questions

जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल किसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है?
जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।
उदय सिंह ने क्या कहा?
उदय सिंह ने कहा कि उन्होंने नामांकन के समय सही उम्र बताई थी और यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे कोर्ट जाएंगे।