पटना में छात्रा की मौत पर हंगामा हुआ? विरोध प्रदर्शन में पुलिस पर पत्थर क्यों बरसे?

सारांश
Key Takeaways
- पटना में छात्रा की संदिग्ध मौत ने हंगामा खड़ा किया।
- पुलिस पर पथराव हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ।
- स्थानीय लोग गुस्से में थे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया।
- पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
- डीएसपी ने एफआईआर और गिरफ्तारी की बात कही।
पटना, 28 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार की राजधानी पटना में उस समय तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया, जब एक छात्रा की मौत से आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी के सिर पर चोट आई है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है।
जानकारी के अनुसार, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के आमला टोला स्थित कन्या विद्यालय की कक्षा 5 की छात्रा जोया परवीन स्कूल के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई थी। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के चलते उसके परिजन और स्थानीय लोग भड़क उठे हैं।
गुस्साए स्थानीय लोगों ने गुरुवार को चितकोहरा गोलंबर को जाम कर दिया और जोरदार हंगामा किया। विरोध प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। घटनास्थल पर सचिवालय डीएसपी सहित तीन थानों की पुलिस मौजूद थी और सभी को समझाने का प्रयास किया जा रहा था।
हालांकि, प्रदर्शन के दौरान स्थिति बेकाबू हो गई और आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया।
पथराव को लेकर डीएसपी अनु कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह उपद्रव किया गया है, इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी और गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।