क्या सितंबर के अंत तक पटना में मेट्रो रेल का परिचालन शुरू होगा? : जिबेश कुमार मिश्रा

Click to start listening
क्या सितंबर के अंत तक पटना में मेट्रो रेल का परिचालन शुरू होगा? : जिबेश कुमार मिश्रा

सारांश

पटना में मेट्रो रेल का परिचालन इस महीने के अंत तक शुरू होने जा रहा है। जिबेश कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है। जानें इस परियोजना के बारे में विस्तार से।

Key Takeaways

  • पटना मेट्रो का परिचालन इस महीने के अंत तक शुरू होगा।
  • पहले चरण में कुल पांच स्टेशन होंगे।
  • स्वच्छता पखवारा 17 सितंबर से 29 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
  • भविष्य में बिहार कचरा मुक्त राज्य बनेगा।
  • नियुक्तियों की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

पटना, 24 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जिबेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस महीने के अंत तक पटना में मेट्रो रेल का परिचालन आरंभ हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण में प्राथमिक कॉरिडोर पर कुल पांच स्टेशनों, आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी के बीच परिचालन शुरू किया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 6.20 किलोमीटर है।

नगर विकास एवं आवास मंत्री मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता में विभाग की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि बिहार के विभिन्न शहर अब देशभर में अपनी स्वच्छता का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है, लेकिन बिहार में त्योहारों के इस मौसम में इसे 17 सितंबर से 29 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव के रूप में करीब डेढ़ महीने तक मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के फेज-2 के अंतर्गत बिहटा, एम्स और कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ा जाएगा। जिबेश कुमार ने दावा किया कि अगले एक वर्ष में बिहार पूरी तरह से कचरा मुक्त राज्य होगा और राज्य के किसी भी कोने में कचरे का अंबार नहीं दिखेगा। वर्ष 2024 में केंद्रीय स्तर पर कचरा मुक्त 100 शहरों की सूची में बिहार की राजधानी पटना और गया को थ्री स्टार रेटिंग तथा भागलपुर और सुपौल को वन स्टार रेटिंग दी गई है। साथ ही, वर्ष 2024 में स्वच्छता सर्वेक्षण में गंगा टाउन श्रेणी में शामिल कुल 88 शहरों में पटना को देशभर में चौथा, भागलपुर को 15वां, छपरा को 19वां और मुंगेर को 20वां स्थान प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग में जल्द ही नियुक्तियों का पिटारा खुलने वाला है। राज्य के सभी नगर निकायों में आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने विभिन्न कोटियों के तहत कुल 15,628 नए पदों का सृजन किया है। 15,628 पदों के विरुद्ध कुल 11,244 पदों पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले महीनों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे राज्य के हजारों युवकों और युवतियों को सरकारी सेवा में आने का अवसर प्राप्त होगा। नगर विकास एवं आवास विभाग में कई प्रभाग गठित किए गए हैं।

Point of View

बल्कि राज्य की स्वच्छता और विकास की दिशा में भी एक सकारात्मक बदलाव सुनिश्चित करेगी।
NationPress
25/09/2025

Frequently Asked Questions

पटना मेट्रो कब शुरू होगी?
पटना मेट्रो का परिचालन इस महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है।
पटना मेट्रो के पहले चरण में कितने स्टेशन होंगे?
पहले चरण में कुल पांच स्टेशनों का संचालन होगा।
पटना मेट्रो की कुल लंबाई कितनी होगी?
पटना मेट्रो की कुल लंबाई 6.20 किलोमीटर होगी।
बिहार में स्वच्छता पखवारा कब मनाया जा रहा है?
बिहार में स्वच्छता पखवारा 17 सितंबर से 29 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
नियुक्तियों की प्रक्रिया कब शुरू होगी?
आने वाले महीनों में नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।