क्या पहली बार में ही हेमा मालिनी की खूबसूरती पर मोहित हो गई थीं सायरा बानो?

सारांश
Key Takeaways
- हेमा मालिनी का 77वां जन्मदिन मनाया गया।
- सायरा बानो ने अपनी पुरानी यादें साझा कीं।
- दोनों अदाकाराओं की दोस्ती का किस्सा दिलचस्प है।
- सोशल मीडिया पर फैंस ने बधाइयां दीं।
- 1966 से अब तक की उनकी दोस्ती की कहानी प्रेरणादायक है।
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय सिनेमा की प्रतिभाशाली और अपने समय में हीरो से भी ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं।
सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। दिग्गज अदाकारा सायरा बानो ने भी हेमा मालिनी के लिए एक भावुक पोस्ट साझा किया है और उन्हें दिल से दुआ दी है।
सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर अपनी, हेमा मालिनी और दिलीप कुमार की पुरानी फोटो साझा की है, साथ ही उन्होंने अपनी और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा भी बताया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पहली बार हेमा को देखा था, तो वे उनकी खूबसूरती, चेहरे के शांत भाव और गौरव पर मोहित हो गई थीं। सायरा ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी पहली मुलाकात 1966 में आरके स्टूडियो में 'दीवाना' के सेट पर हुई थी। मुझे आज भी याद है कि मैं कैसे उनके शांत स्वभाव, सुंदरता और ग्रेस पर मोहित हो गई थी। इसके बाद हम सुरम्य कृष्ण राज सागर बांध पर फिर मिले, जहां हमारी मां और हम दोनों शूटिंग के बाद घंटों बातें करते थे।'
सायरा बानो ने बालों में गोबान लगाने वाला किस्सा भी साझा किया और कहा कि उनकी अम्मा हेमा के बालों में प्यारी खुशबू के लिए गोबान लगाती थीं, और हम दोनों इस पर हंसते थे। यह पोस्ट इस बात का प्रमाण है कि उनकी और हेमा मालिनी की दोस्ती बहुत पुरानी और प्यारी है। हाल ही में सायरा बानो ने हेमा से मिलने के लिए उनके घर जाकर पुरानी यादों को ताजा किया था।
फैंस भी सायरा बानो के पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं और हेमा मालिनी को जन्मदिन की बधाईदो खूबसूरत गॉर्जियस ब्यूटी एक साथ।'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'बिल्कुल सही कहा आपने, आज भी हेमा जी उतनी ही खूबसूरत और ग्रेसफुल हैं।'
गौरतलब है कि सायरा बानो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और दिलीप साहब की पुरानी यादें साझा करती हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी और दिलीप कुमार की शादी की खूबसूरत फोटो भी साझा की थी और अपने रिश्ते को लेकर कई राज खोले थे। -
-राष्ट्र प्रेस
पीएस