क्या बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होगा? : पीएम मोदी

Click to start listening
क्या बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होगा? : पीएम मोदी

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का बिहार दौरा कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेगा। यह दिन राज्य की विकास यात्रा में ऐतिहासिक साबित होगा। जानें इस दौरे के महत्व और नई ट्रेनों के बारे में।

Key Takeaways

  • प्रधानमंत्री मोदी का दौरा बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  • नई परियोजनाएं स्थानीय लोगों के लिए नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी।
  • अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से यात्रा की सुविधाएं बढ़ेंगी।

नई दिल्ली/चंदौली, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी इन दोनों राज्यों में हजारों करोड़ रुपए की नई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरे के कारण राज्यों में उत्साह का माहौल है। पीएम मोदी ने कहा है कि बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक बनने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर अपने बिहार दौरे के संदर्भ में एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने बताया कि आज का दिन बिहार की विकास यात्रा में ऐतिहासिक होगा। सुबह लगभग 11:30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन शिलान्यास करने का अवसर मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों के लिए नए अवसरों के द्वार खुलेंगे।

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के विभिन्न स्थानों से लखनऊ और दिल्ली के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

पीएम मोदी के दौरे एवं उपहारों के संदर्भ में डीडीयू मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी विश्वनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी से शुक्रवार को चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें से दो ट्रेनें डीडीयू मंडल से गुजरेंगी। पहली राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और दूसरी मालदा टाउन से गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस है। राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस डीडीयू में शुक्रवार को 15:40 बजे पहुंचेगी और 15:50 बजे रवाना होगी। वहीं, मालदा टाउन से गोमतीनगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस को भागलपुर से चलाया जाएगा। दोनों ट्रेनों के संचालन से हजारों यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस के डिब्बे आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।

Point of View

NationPress
18/07/2025

Frequently Asked Questions

पीएम मोदी का बिहार दौरा कब है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा 18 जुलाई को है।
क्या परियोजनाओं का उद्घाटन होगा?
पीएम मोदी कनेक्टिविटी, आईटी और स्टार्टअप से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
नई अमृत भारत ट्रेनों का क्या महत्व है?
नई अमृत भारत ट्रेनों से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और कनेक्टिविटी मिलेगी।