क्या पीएम बिहार दौरे पर प्रदेश को कई सौगात देंगे?

सारांश
Key Takeaways
- पीएम मोदी का बिहार में १८ जुलाई को दौरा होगा।
- दौरे के दौरान सौगातें देने की योजना है।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- यह दौरा बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पटना, १० जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में चुनावों की तैयारी के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य का दौरा करने जा रहे हैं। वह १८ जुलाई को मोतिहारी के गांधी नगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर, वह बिहार को कई सौगात प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार का दौरा करते हैं, तो हमेशा कुछ खास सौगात लेकर आते हैं।
दिलीप जायसवाल ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा बिहार में ५३वां होगा। मोतिहारी, पूर्वी चंपारण और शिवहर की जनता इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित है। मोतिहारी से बिहार के विकास की गाथा लिखी जाएगी।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा विकसित बिहार बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। उनका आना जनता के आत्मविश्वास को बढ़ाता है।
विजय सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर भी अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत करते हैं। हमें भारतीय संविधान पर पूरा विश्वास है।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने कहा कि विपक्षी दल जनता को भ्रमित कर रहे हैं और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं।