क्या पीएम मोदी गुजरात को देंगे बड़ा तोहफा, 1400 करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं की सौगात?

सारांश
Key Takeaways
- प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा विकास का संकेत है।
- 1400 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाएं उद्घाटित होंगी।
- उत्तर गुजरात के नागरिकों को सीधे लाभ मिलेगा।
- इन परियोजनाओं से लॉजिस्टिक्स में सुधार आएगा।
- नई रेल लाइनें रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।
अहमदाबाद, 22 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को गुजरात के अपने दो दिवसीय दौरे पर होंगे। इस यात्रा के दौरान, वे राज्य को रेलवे परियोजनाओं के रूप में 1,400 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देंगे। ये परियोजनाएं मुख्य रूप से उत्तर गुजरात के जिलों महेसाणा, पाटण, बनासकांठा, गांधीनगर और अहमदाबाद के निवासियों को सीधे लाभ पहुंचाएंगी।
पश्चिम रेलवे के पीआरओ अजय सोलंकी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। 25 अगस्त को अहमदाबाद के निकोल में एक कार्यक्रम होगा, जहां से वे वर्चुअल माध्यम से कुल 14,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।"
प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के निकोल में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहीं से वर्चुअल माध्यम से इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
65 किलोमीटर लंबी महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, जिसकी लागत 537 करोड़ रुपए, 37 किलोमीटर लंबी कलोल-कड़ी-कटोसन रोड रेल लाइन का आमान परिवर्तन, जिसकी लागत 347 करोड़ रुपए और 40 किलोमीटर लंबी बेचाराजी-रानुज रेल लाइन का आमान परिवर्तन, जिसकी लागत 520 करोड़ रुपए है।
इन परियोजनाओं के सफलतापूर्वक पूरा होने से रेल नेटवर्क की क्षमता में वृद्धि होगी, यात्रियों और उद्योगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उत्तर गुजरात की लॉजिस्टिक्स क्षमता में सुधार आएगा।
महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन के दोहरीकरण से अब अहमदाबाद से दिल्ली की ओर तेज रफ्तार ट्रेनों का संचालन होगा। इससे मालवाहक और यात्री ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होगी और यात्रा के समय में भी बचत होगी। इसके साथ ही फ्रेट ऑपरेशन्स की कार्यक्षमता में भी सुधार होगा।
बेचाराजी-रानुज लाइन का आमान परिवर्तन राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति और पीएम गतिशक्ति योजना के तहत किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना और गुजरात को लॉजिस्टिक्स हब के रूप में और मजबूत बनाना है। इससे न केवल उत्तर गुजरात के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि यह रेलवे और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में एक नया मानक स्थापित करेगा।
पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान कटोसन रोड से साबरमती तक एक पैसेंजर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह सेवा स्थानीय यात्रियों, विशेषकर दैनिक कामकाजी लोगों और धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत प्रदान करेगी।
इसके अलावा, पीएम मोदी बेचाराजी स्थित मारुति प्लांट से कार लदी एक मालगाड़ी सेवा को भी रवाना करेंगे। यह सेवा गुजरात के औद्योगिक केंद्रों को बेहतर लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगी।