क्या पीएम मोदी ने नवरात्री पर देशवासियों के लिए स्वदेशी अपनाने की अपील की?

Click to start listening
क्या पीएम मोदी ने नवरात्री पर देशवासियों के लिए स्वदेशी अपनाने की अपील की?

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्री के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने जीएसटी में सुधारों के माध्यम से स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए बताया कि इससे उपभोक्ताओं को सस्ते दामों का लाभ मिलेगा। जानें पूरी जानकारी इस लेख में।

Key Takeaways

  • जीएसटी सुधारों से उपभोक्ताओं को सस्ती वस्तुएं मिलेंगी।
  • स्वदेशी अपनाने की अपील की गई है।
  • नवीनतम कर दरें घरेलू खर्च कम करेंगी।
  • आत्मनिर्भरता के लिए भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
  • मध्यम वर्ग को टैक्स छूट का लाभ मिलेगा।

लखनऊ, 22 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक पत्र के माध्यम से देशवासियों को नवरात्री की बधाई दी और स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने जानकारी दी कि जीएसटी स्लैब को चार से घटाकर दो (5 और 18 प्रतिशत) करने से दैनिक आवश्यकताओं जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और बीमा आदि या तो कर-मुक्त होंगे या 5 प्रतिशत के न्यूनतम स्लैब में आएंगे। पहले 12 प्रतिशत जीएसटी वाली वस्तुएं अब लगभग पूरी तरह 5 प्रतिशत में आ गई हैं। इससे उपभोक्ताओं को सस्ते दामों का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी बचत बढ़ेगी और खर्च करने की क्षमता मजबूत होगी।

पीएम मोदी ने पत्र के माध्यम से देशवासियों से त्योहारी सीजन में 'जीएसटी बचत उत्सव' मनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, "यह त्योहारी सीजन 'जीएसटी बचत उत्सव' के साथ और खास हो गया है। ये सुधार समाज के हर वर्ग, किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी और एमएसएमई को लाभान्वित करेंगे। कम कर दरों से घरेलू खर्च कम होंगे, जिससे लोग घर बनाने, वाहन खरीदने या छुट्टियां मनाने जैसी आकांक्षाएं पूरी कर सकेंगे।" उन्होंने बताया कि 2017 में शुरू हुई जीएसटी यात्रा ने 'एक राष्ट्र, एक कर' की अवधारणा को साकार किया और अब ये सुधार व्यवस्था को और सरल बनाएंगे।

उन्होंने कहा, "नागरिक देवो भव हमारा मंत्र है। पिछले 11 वर्षों में हमारे प्रयासों से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। देश में एक नया मिडिल क्लास तैयार हुआ है। अब इसे और सशक्त बनाया जा रहा है। हमने मध्यम वर्ग को भी मजबूत किया है। 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा है। अगर इनकम टैक्स में छूट और नए जीएसटी सुधारों को मिलाकर देखें, तो देशवासियों के सालाना लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए बचेंगे। देश में 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया गया है और इसे सिद्ध करने के लिए आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना जरूरी है। नए जीएसटी सुधारों से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी तेज गति मिलेगी।"

पीएम मोदी ने कहा, "आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक है कि हम स्वदेशी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। चाहे ब्रांड कोई भी हो, कंपनी कोई भी हो, अगर उसमें भारतीय श्रमिक और कारीगर की मेहनत लगी है, तो वो स्वदेशी है। जब भी आप अपने देश के कारीगरों, श्रमिकों और उद्योग के द्वारा निर्मित सामान को खरीदते हैं, तो आप कई परिवारों की रोजी-रोटी में मदद करते हैं और देश के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करते हैं। मैं अपने दुकानदारों और व्यापारियों से भी अपील करता हूं कि वो स्वदेशी सामान ही बेचें। आइए गर्व से कहें, 'यह स्वदेशी है।' मेरी यही कामना है कि आपके घर की बचत बढ़े, आपके सपने पूरे हों और आप अपनी पसंद की चीजों के साथ त्योहारों की चमक बढ़ाएं..."

पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जीएसटी सुधारों पर खुशी जताई। स्थानीय उत्पाद जैसे चाय, अचार, हल्दी और हस्तशिल्प की प्रदर्शनी देखकर उन्होंने स्वदेशी को बढ़ावा देने का संदेश दोहराया।

Point of View

यह स्पष्ट है कि पीएम मोदी का यह संदेश न केवल दिवाली के त्यौहार के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में भी एक कदम है। स्वदेशी को अपनाना और जीएसटी सुधारों से हर वर्ग को लाभ होगा।
NationPress
22/09/2025

Frequently Asked Questions

जीएसटी सुधारों का मुख्य लाभ क्या है?
जीएसटी सुधारों से दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे उपभोक्ताओं की बचत बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री ने स्वदेशी अपनाने के लिए क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि हमें स्वदेशी उत्पादों को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए, जिससे भारतीय श्रमिकों और कारीगरों को मदद मिलेगी।
इस बार नवरात्री में क्या खास है?
इस बार नवरात्री को 'जीएसटी बचत उत्सव' के रूप में मनाने का आह्वान किया गया है।