क्या मणिपुर के 75,000 किसानों को मिली 18 करोड़ रुपए की सहायता?

Click to start listening
क्या मणिपुर के 75,000 किसानों को मिली 18 करोड़ रुपए की सहायता?

सारांश

मणिपुर के 75,000 किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उन्हें 18 करोड़ रुपए की सहायता मिल रही है। जानिए इस कार्यक्रम के प्रमुख पहलुओं और किसानों की प्रतिक्रियाएं।

Key Takeaways

  • 75,000 किसानों को 18 करोड़ रुपए का वितरण।
  • कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन।
  • किसानों को फसल के बीज भी दिए गए।
  • इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना।
  • किसानों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं।

इंफाल, 2 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। मणिपुर के लगभग 75,000 किसानों को शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत करीब 18 करोड़ रुपए प्राप्त हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम-किसान दिवस' के अवसर पर वाराणसी में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में यह धनराशि जारी की। देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल 20,500 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए।

आईसीएआर रिसर्च कॉम्प्लेक्स मणिपुर केंद्र लाम्फेलपट ने अपने कृषि विज्ञान केंद्रों के साथ मिलकर एनईएच रीजन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इंफाल के कुलपति डॉ. अनुपम मिश्रा, आईसीएआर मणिपुर केंद्र की प्रमुख डॉ. चौ. बसुधा देवी, मणिपुर सरकार के कृषि विभाग के निदेशक पीटर सलाम और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा धनराशि जारी करने का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

कार्यक्रम के दौरान चयनित किसानों को फसल के बीज भी प्रदान किए गए। मणिपुर सरकार के कृषि विभाग के निदेशक पीटर सलाम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की गई है। इसके तहत किसानों के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की गई है। इसी के तहत पीएम किसान दिवस का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में शामिल हुए इम्फाल पूर्व के किसान थियाम रॉबिन सिंह ने वित्तीय सहायता के लिए सरकार का धन्यवाद किया। वहीं, इम्फाल पश्चिम के किसान के. कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत साल में 6 हजार रुपए मिलते हैं। इसके लिए पीएम मोदी का बहुत-बहुत शुक्रिया।

Point of View

बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करती है।
NationPress
02/08/2025

Frequently Asked Questions

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्या है?
यह एक सरकारी योजना है जिसके तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
किसानों को कितनी राशि मिलती है?
हर वर्ष किसानों को 6 हजार रुपए की सहायता मिलती है।
यह योजना कब शुरू हुई थी?
यह योजना 2019 में शुरू की गई थी।