क्या प्रशांत किशोर मेरे ससुर किशोर कुणाल के पैर की धूल के कण के बराबर भी नहीं? सांसद शांभवी चौधरी

सारांश
Key Takeaways
- शांभवी चौधरी ने प्रशांत किशोर के बयानों की निंदा की।
- प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि एनडीए के नेता भ्रष्ट हैं।
- किशोर कुणाल का योगदान समाज में अतुलनीय रहा है।
- राजनीति में व्यक्तिगत हमलों से बचने की आवश्यकता है।
- बिहार विधानसभा चुनाव के चलते आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
पटना, 20 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर तीखा हमला किया है। उन्होंने प्रशांत किशोर के उस विवादास्पद बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने एनडीए के चार बड़े नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए और उनके स्वर्गीय ससुर किशोर कुणाल पर भी आरोप लगाए थे।
शांभवी चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर की हार की निराशा उनके बयानों में स्पष्ट दिख रही है।
उन्होंने कहा, "प्रशांत किशोर ने जिस प्रकार की नीचता अपनी राजनीति में समाहित की है, वह बहुत ही शर्मनाक है। वह खुद अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार करते हैं कि उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है, केवल अनुमान है। जब सबूत नहीं हैं, तो सार्वजनिक मंच पर ऐसे बयानों का देना पूरी तरह से निंदनीय है। खासकर जब वह मेरे दिवंगत ससुर किशोर कुणाल के बारे में बोल रहे हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज और संस्कृति के लिए समर्पित किया।"
उन्होंने कहा कि किशोर कुणाल जैसे महान व्यक्तित्व पर इस प्रकार के आरोप लगाना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। शांभवी ने कहा, "प्रशांत किशोर मेरे ससुर के पैर की धूल के कण के बराबर भी नहीं हैं।"
शांभवी चौधरी ने कहा कि किशोर कुणाल न केवल एक सम्मानित प्रशासनिक अधिकारी रहे, बल्कि धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में उनका योगदान भी अतुलनीय रहा है। ऐसे महान व्यक्ति पर बिना किसी तथ्य के आरोप लगाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
सांसद शांभवी ने प्रशांत किशोर को सलाह दी कि यदि वे राजनीति में हैं, तो राजनीति करें, लेकिन व्यक्तिगत और दिवंगत लोगों के सम्मान से खिलवाड़ न करें।
गौरतलब है कि एक दिन पहले प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के चार प्रमुख नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और सांसद शांभवी चौधरी के दिवंगत ससुर किशोर कुणाल पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।
उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री अशोक चौधरी और भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि बिहार में इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।