क्या एयर इंडिया विमान हादसे की जांच रिपोर्ट लीक हुई?

सारांश
Key Takeaways
- अहमदाबाद विमान हादसे की जांच रिपोर्ट लीक हुई है।
- प्रियंका चतुर्वेदी ने सिविल एविएशन मंत्री को पत्र लिखा है।
- उन्हें पायलटों की सुरक्षा की चिंता है।
- इंटरनेशनल एजेंसियों की रिपोर्टिंग पर गाइडलाइन की आवश्यकता है।
- सभी एविएशन विशेषज्ञों को शामिल किया जाना चाहिए।
मुंबई, १५ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अहमदाबाद विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के लीक होने पर राजनीतिक बयानबाजी बढ़ गई है। इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जांच रिपोर्ट के लीक होने पर सिविल एविएशन मंत्री को पत्र लिखा है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने पत्र में कहा कि एयर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट का लीक होना बेहद चौंकाने वाला है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को रिपोर्ट लीक कर दोष उन पायलटों पर लगाया गया है, जो अब अपनी बात नहीं रख सकते। बोइंग और इंजन फेलियर के मुद्दे को नजरअंदाज किया गया है। दो बार एडवाइजरी जारी की गई थी, लेकिन फिर भी गंभीर जांच नहीं की गई।
उन्होंने सिविल एविएशन मंत्री से अनुरोध किया है कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की रिपोर्टिंग पर गाइडलाइन बनाई जाए और जांच में एविएशन विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाए ताकि यात्री और पायलट की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि अंतरिम रिपोर्ट जनता के बीच आने से पहले अंतरराष्ट्रीय एजेंसी को लीक कर दी गई। इसने खबर बनानी शुरू कर दी और उनके न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया हैंडल ने सारा दोष पायलटों पर मढ़ दिया। ऐसे पायलटों पर आरोप लगाया गया जो हादसे के दौरान मारे गए। उनके परिजनों को भी नहीं पता होगा कि क्या हुआ। ये लोग अपना पक्ष रखने के लिए जीवित नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि बोइंग कंपनी को क्लीन चिट देने की कोशिश की जा रही है। इंजन फेलियर के मुद्दे को नजरअंदाज किया जा रहा है। सारा दोष फ्यूल स्विच पर मढ़ा जा रहा है। दो एडवाइजरी जारी की गई थीं, जिसमें कहा गया था कि फ्यूल स्विच की भी जांच होनी चाहिए, हालांकि यह एडवाइजरी थी, मेंडेट नहीं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन उससे पहले ही रिपोर्ट लीक हो जाती है।