क्या पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक में बीबीएमबी के लिए अलग कैडर का निर्णय लिया गया?
सारांश
Key Takeaways
- बीबीएमबी के लिए अलग कैडर का गठन
- स्वास्थ्य विभाग में 500 से अधिक नर्सों की भर्ती
- आनंदपुर साहिब में विधानसभा का विशेष सत्र
- किशोर लड़कियों के लिए नई दिशा योजना
- 2458 पदों के लिए नई भर्ती के नियम
चंडीगढ़, 15 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में शनिवार को एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें से एक निर्णय भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के लिए अलग कैडर का गठन करना और 24 नवंबर को आनंदपुर साहिब में विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करना शामिल है।
बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मीडिया को बताया कि बीबीएमबी के लिए अलग कैडर बनाने का निर्णय लिया गया है, जिससे युवा उम्मीदवार सीधे इस कैडर के अंतर्गत भर्ती हो सकेंगे। पहले वे डेप्युटेशन पर वहां जाते थे। इसके अलावा, सिंचाई, पीएसपीसीएल और अन्य विभागों में 3000 से अधिक रिक्त पदों को जल्द भरने की मंजूरी दी गई है, जो पहले डेप्यूटेशन पर बीबीएमबी में जाते थे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 500 से अधिक नर्सों की भर्ती को मंजूरी दी गई है, ताकि हर स्वास्थ्य सुविधा में गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग देखभाल सेवाएं उपलब्ध हो सकें। यह नर्सें दिसंबर के पहले सप्ताह में कार्यभार ग्रहण करेंगी। इसके अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) के 16 रिक्त पदों को बहाल करने के लिए पीपीएससी के माध्यम से भर्ती की मंजूरी भी दी गई है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बीबीएमबी में तैनात 2458 कर्मचारियों के लिए अलग कैडर बनाने का निर्णय लिया गया है। पंजाब कोटे की बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं, जिसके कारण बोर्ड ने अपने कैडर से पंजाब कोटे के पद भर लिए थे। मंत्रिमंडल ने इन भर्तियों हेतु 2458 पद सृजित करने और विभिन्न विभागों के पदों के संबंध में नियम अपनाने की मंजूरी दी है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग में मेडिकल टीचिंग फैकल्टी से पदोन्नति के द्वारा भरे जाने वाले प्रशासनिक पदों के लिए सेवानिवृत्ति आयु को वर्तमान 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने की भी मंजूरी दी गई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को मनाने के लिए 16वीं पंजाब विधानसभा का 10वां (विशेष) सत्र आनंदपुर साहिब में बुलाने पर सहमति जताई गई है। यह सत्र 24 नवंबर को पवित्र शहर के भाई जैता जी मेमोरियल में होगा।
इसके साथ ही किशोरावस्था की लड़कियों और जरूरतमंद महिलाओं के लिए सुरक्षित मासिक धर्म एवं मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए ‘नई दिशा’ योजना शुरू करने को भी मंजूरी दी गई है।