क्या पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने मायावती से माफी मांगी और पार्टी में वापसी की गुहार लगाई?

Click to start listening
क्या पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने मायावती से माफी मांगी और पार्टी में वापसी की गुहार लगाई?

सारांश

पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने बसपा सुप्रीमो मायावती से माफी मांगते हुए पार्टी में वापसी की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने गलतियों के लिए क्षमा याचना की है और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जताई है। क्या यह उनकी वापसी का संकेत है?

Key Takeaways

  • अशोक सिद्धार्थ ने मायावती से माफी मांगी।
  • उन्होंने पार्टी में वापसी की गुहार लगाई।
  • उन्होंने अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना की।
  • वे अनुचित लाभ नहीं उठाने का आश्वासन दिया।
  • बिना सिफारिश के निष्कासित नेताओं का समर्थन नहीं करेंगे।

लखनऊ, 6 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने बसपा सुप्रीमो मायावती से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि बसपा के साथ रहते हुए उनसे जानबूझकर और अनजाने में कुछ गलतियां हुई थीं, लेकिन अब वे पूर्ण अनुशासन और निष्ठा के साथ बहनजी के मार्गदर्शन में कार्य करना चाहते हैं।

फर्रुखाबाद के निवासी पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। इसमें सबसे पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को 'चरण स्पर्श' लिखा। इसके बाद उन्होंने कहा कि 'पार्टी के कार्य के दौरान 'जानबूझकर' और कुछ गलत लोगों के बहकावे में आकर जो भी गलतियां हुई हैं, उसके लिए बहन जी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।'

अशोक सिद्धार्थ ने अपनी पोस्ट में कहा, बहनजी ने कई कठिनाइयों और संघर्षों का सामना करते हुए दलितों, पिछड़ों और उपेक्षित वर्गों के हित में अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। मैं उनके चरणों में नमन करता हूं और अपनी सभी गलतियों के लिए क्षमा याचना करता हूं। पूर्व सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि वे रिश्तेदारी या किसी अन्य कारण से पार्टी में किसी भी प्रकार का अनुचित लाभ नहीं उठाएंगे। उन्होंने खासकर यह भरोसा दिलाया कि बसपा से निकाले गए नेताओं के पक्ष में वे कभी भी सिफारिश नहीं करेंगे।

सिद्धार्थ ने नाम लेकर कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप ताजने और फिरोजाबाद के हेमंत प्रताप सहित अन्य निष्कासित नेताओं को पुनः शामिल कराने की बात वे कभी नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अब मैं पुनः बहन जी अपनी सभी छोटी-बड़ी गलतियों की माफी मांगते हुए उनसे पार्टी में वापस लेने के लिए विशेष आग्रह करता हूं।

ज्ञात रहे कि मायावती ने कुछ माह पहले बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से बाहर निकाल दिया था। मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बसपा की ओर से खासकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डा अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व नितिन सिंह, ज़िला मेरठ को, चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

अशोक सिद्धार्थ पहले मायावती के नजदीकी सर्किल के नेता थे और उन्हें राज्यसभा से सांसद बनाया गया था।

Point of View

NationPress
06/09/2025

Frequently Asked Questions

अशोक सिद्धार्थ ने मायावती से क्यों माफी मांगी?
उन्होंने पार्टी में रहते हुए जानबूझकर और अनजाने में की गई गलतियों के लिए माफी मांगी है।
क्या अशोक सिद्धार्थ पार्टी में वापसी की कोशिश कर रहे हैं?
हाँ, उन्होंने मायावती से पार्टी में वापसी के लिए विशेष आग्रह किया है।
मायावती ने अशोक सिद्धार्थ को क्यों निष्कासित किया था?
उन्हें गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण निष्कासित किया गया था।
अशोक सिद्धार्थ का राजनीतिक करियर कैसा रहा है?
वह पहले मायावती के नजदीकी नेताओं में से एक थे और राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं।
क्या वे अन्य निष्कासित नेताओं के पक्ष में सिफारिश करेंगे?
उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे कभी भी निष्कासित नेताओं के पक्ष में सिफारिश नहीं करेंगे।