क्या राधिका यादव हत्याकांड में आरोपी पिता दीपक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया?

Click to start listening
क्या राधिका यादव हत्याकांड में आरोपी पिता दीपक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया?

सारांश

राधिका यादव की हत्या के मामले में उनके पिता दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जानिए इस चौंकाने वाली घटना के पीछे की कहानी और उसके कोच का क्या कहना है।

Key Takeaways

  • राधिका की हत्या को लेकर पिता का जुर्म कबूल होना
  • दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
  • पुलिस की प्रारंभिक जांच में टेनिस अकादमी से नाराजगी का जिक्र
  • कोच अंकित पटेल की इस पर की गई टिप्पणी
  • घटना ने परिवार के रिश्तों पर सवाल उठाया

गुरुग्राम, 12 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी पिता दीपक यादव को शनिवार को गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी पिता दीपक को भोंडसी जेल में रखा जाएगा।

इससे पहले दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका की हत्या करने का जुर्म कबूल किया था, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट से एक दिन की रिमांड की अनुमति ली। घटनास्थल से गुरुवार को पुलिस ने राधिका के पिता को पकड़ा था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को आरोपी दीपक को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया।

गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की हत्या हुई थी, जिसमें उनके पिता को आरोपी पाया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि बेटी राधिका यादव के टेनिस एकेडमी चलाने से उनके पिता दीपक यादव नाराज थे। कथित तौर पर दीपक ने कई बार टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन बेटी राधिका यादव नहीं मानी। इस पर पिता ने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी।

हालांकि, राधिका के कोच रहे अंकित पटेल इस घटना पर कहते हैं, "इस तरह कोई भी किसी को नहीं मार सकता है। ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार नहीं हैं।"

कोच अंकित पटेल ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा, "मैं उसे (राधिका यादव) काफी समय से जानता था। जब वह लगभग 10-11 साल की थी, उसके पिता उसे टूर्नामेंट और ट्रेनिंग सेशन में लेकर आते थे। यह स्पष्ट था कि राधिका के पिता चाहते थे कि वह एक टेनिस खिलाड़ी बने। उसने जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया। वे हमेशा उसे लेने और छोड़ने आते थे।"

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि करीब डेढ़ साल पहले आखिरी बार उन्होंने राधिका यादव को देखा था। उसके बाद की परिस्थितियों के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है।

Point of View

NationPress
21/07/2025

Frequently Asked Questions

राधिका यादव की हत्या के आरोपी कौन हैं?
राधिका यादव के पिता दीपक यादव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
दीपक यादव को कब न्यायिक हिरासत में भेजा गया?
दीपक यादव को 12 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
राधिका यादव की हत्या का कारण क्या था?
पुलिस की जांच में पता चला कि राधिका के पिता दीपक को उसकी टेनिस अकादमी चलाने से नाराजगी थी।