क्या राहुल गांधी समाज को वर्गों में बांटकर झगड़े पैदा करना चाहते हैं? अनिल विज
सारांश
Key Takeaways
- राहुल गांधी का बयान हरियाणा की राजनीति में विवाद उत्पन्न कर रहा है।
- अनिल विज का आरोप है कि राहुल गांधी समाज में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं।
- कांग्रेस की हार के कारण राहुल गांधी के मानसिकता पर प्रश्न उठ रहे हैं।
अंबाला/चंडीगढ़, 5 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित 'वोट चोरी' के आरोप लगाए हैं, जिससे प्रदेश की राजनीति में तेज़ी आ गई है। इन बयानों पर सत्तारूढ़ भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी समाज को वर्गों में बांटकर आपसी झगड़े पैदा करना चाहते हैं।
मंत्री अनिल विज ने कहा कि विपक्ष के नेता लगातार देश को बांटने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनका ऐसा बयान लोगों के बीच फूट डालने का काम करता है।
मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रेय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की लगातार हार से वह बेहद हताश हो चुके हैं और अब बहाने बनाकर अपनी असफलता छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। अत्रेय ने कहा कि राहुल गांधी अब यह जान चुके हैं कि उनका गठबंधन बिहार में हार की ओर बढ़ रहा है, इसी कारण वह पहले से ही हार के बहाने बनाने में जुटे हैं।
हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने ही नेताओं से संवाद नहीं करते। हरियाणा कांग्रेस के नेता खुद मंचों से स्वीकार कर चुके हैं कि गलत टिकट वितरण और गुटबाजी के कारण पार्टी को नुकसान हुआ है। ऐसे में राहुल गांधी के बयान झूठ और भ्रम फैलाने वाले हैं।