क्या राजनीतिक द्वेष से की गई कार्रवाई लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है: इमरान मसूद?

Click to start listening
क्या राजनीतिक द्वेष से की गई कार्रवाई लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है: इमरान मसूद?

सारांश

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि राजनीतिक द्वेष से की गई कार्रवाई लोकतंत्र के लिए हानिकारक होती है। उनके विचार में, सभी सौदों की जांच होनी चाहिए ताकि देश की सच्चाई सामने आ सके।

Key Takeaways

  • राजनीतिक द्वेष लोकतंत्र के लिए हानिकारक है।
  • सभी सौदों की जांच होना चाहिए।
  • अमेरिका की कार्रवाई से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
  • न्यायिक व्यवस्था का ईमानदारी से दिखना आवश्यक है।
  • कानून व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है।

नई दिल्ली, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने यह दावा किया है कि रॉबर्ट वाड्रा को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। इमरान मसूद ने कहा कि राजनीतिक द्वेष से की गई कार्रवाई लोकतंत्र के लिए बहुत बुरी बात है।

शुक्रवार को राष्ट्र प्रेस के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप कह रहे हैं कि एक सौदे से चार गुना मुनाफा हुआ है, तो सभी सौदों की जांच कीजिए। पता लगाइए कि किसने हजार गुना, पांच सौ गुना, डेढ़ सौ गुना या दो सौ गुना मुनाफा कमाया। अगर सभी सौदों की जांच हो जाए, तो साफ हो जाएगा कि देश में क्या हो रहा है।

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा वाले मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "मेरे जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है। यह ताजा आरोपपत्र उसी षड्यंत्र का एक और हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है।"

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अमेरिका द्वारा पाकिस्तान समर्थित टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने पर कहा कि हमारे लिए वे पहले से ही आतंकवादी हैं। अमेरिका उन्हें घोषित करे या नहीं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। जिन्होंने पहलगाम में निर्दोष लोगों का खून बहाया है, उनका खून हम पर कर्ज है। हमें बदला लेना चाहिए।

वहीं, पीएम के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि चुनाव का मौसम है, तो पीएम बिहार बार-बार जाएंगे। बिहार की कानून व्यवस्था जो पटरी से उतर गई है, उसे पटरी पर लाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

जस्टिस वर्मा के सुप्रीम कोर्ट का रुख करने पर उन्होंने कहा कि अदालत में जज को भगवान के तौर पर देखा जाता है। लोगों में विश्वास है कि अदालत न्याय करेगी। न्यायिक व्यवस्था का ईमानदार दिखना किसी भी न्यायिक व्यवस्था के लिए बेहद ही जरूरी है।

Point of View

NationPress
18/07/2025

Frequently Asked Questions

इमरान मसूद ने किस मामले पर बयान दिया है?
इमरान मसूद ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ झूठे मुकदमे के मामले पर बयान दिया है।
उन्होंने राजनीतिक द्वेष के बारे में क्या कहा?
उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष से की गई कार्रवाई लोकतंत्र के लिए बुरी होती है।
किसने टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया?
अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया है।