क्या रानी चटर्जी ने अपनी नई फिल्म "यूपी वाली-बिहार वाली" की शूटिंग शुरू कर दी?
सारांश
Key Takeaways
- रानी चटर्जी की नई फिल्म "यूपी वाली-बिहार वाली" की शूटिंग शुरू हो गई है।
- रानी ने सोशल मीडिया पर फिल्म की पूजा-पाठ की तस्वीरें साझा की हैं।
- उन्होंने 'परिणय सूत्र' और 'गैंगस्टर इन बिहार' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
- रानी अपनी फिटनेस पर ध्यान देती हैं और नियमित जिम जाती हैं।
- भोजपुरी इंडस्ट्री में रानी चटर्जी का महत्वपूर्ण स्थान है।
नई दिल्ली, ५ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन और अपने बयानों में बेबाकी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं।
एक्ट्रेस अपने फैंस को व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से देती हैं। अब उन्होंने अपनी एक नई फिल्म का ऐलान किया है।
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें नए सेट पर पूजा-पाठ का आयोजन दिखाया गया है। पूजा-पाठ के बीच एक फिल्मबोर्ड रखा है, जिस पर लिखा है, "यूपी वाली-बिहार वाली।" यह एक्ट्रेस की नई फिल्म का नाम है, जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है।
फिल्म में रानी के अलावा अन्य कलाकारों के बारे में अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इससे पहले उन्होंने 'परिणय सूत्र' की शूटिंग पूरी की थी और 'गैंगस्टर इन बिहार' में भी नजर आने वाली हैं। 'गैंगस्टर इन बिहार' का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है।
हाल ही में रानी चटर्जी का जन्मदिन था, जिस पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सभी सितारों ने उन्हें बधाई दी थी। उनका सोशल मीडिया जन्मदिन की शुभकामनाओं से भरा हुआ था। भाजपा सांसद और भोजपुरी एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी ने रानी के जन्मदिन पर एक विशेष बधाई वीडियो बनाकर शुभकामनाएं दीं।
रानी चटर्जी की कई बैक-टू-बैक फिल्में यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी हैं। यूट्यूब पर रानी की 'अम्मा', 'जय मां संतोषी', 'मायके की टिकट कटा दे पिया', 'प्रिया ब्यूटी पार्लर', 'सास बहू चली स्वर्गलोक' और 'चुलगखोर बहुरिया' जैसे कई हिट शो मौजूद हैं।
फिल्मों के साथ-साथ रानी अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देती हैं। उन्होंने बताया कि शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण वो अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रही थीं, जिसके चलते उनका वजन बढ़ गया था।