क्या 'वोट चोरी' के आरोपों के बीच रंजू देवी ने राहुल गांधी के दावे की पोल खोली?

Click to start listening
क्या 'वोट चोरी' के आरोपों के बीच रंजू देवी ने राहुल गांधी के दावे की पोल खोली?

सारांश

रंजू देवी का दावा जो राहुल गांधी से मिलने के बाद सामने आया था, अब झूठा साबित होता है। जानिए इस प्रकरण की पूरी सच्चाई और जेपी नड्डा ने इस पर क्या कहा। क्या यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है?

Key Takeaways

  • रंजू देवी का नाम काटने का दावा झूठा निकला।
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ।
  • जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर तंज कसा।

नई दिल्ली, 19 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के तहत राहुल गांधी से मिलने वाली महिला रंजू देवी के दावे की सच्चाई अब सामने आ गई है।

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर रंजू देवी का वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के बिहार में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' के आरोपों की खुलासा की।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो को साझा करते हुए राहुल गांधी पर शायराना अंदाज में तंज

उन्होंने लिखा, ''खड़ा हूं आज भी वहीं… जहां मेरा झूठ पकड़ाया, सच सामने आया, और मैंने अपना मजाक बनवाया… खड़ा हूं आज भी वहीं।''

राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान रोहतास जिले की रंजू देवी ने उनसे मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने अपने और परिवार के सदस्य के नाम काटने की शिकायत की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

हालांकि, रंजू देवी का नाम कटने का दावा झूठा निकला। वीडियो में उन्होंने बताया कि वार्ड सचिव ने कहा था कि उनका और उनके परिवार का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है।

रंजू देवी ने स्पष्ट किया कि उनका और उनके परिवार का नाम मतदाता सूची में मौजूद है। उनका नाम वोटर लिस्ट से नहीं काटा गया है।

Point of View

NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

क्या रंजू देवी का नाम वोटर लिस्ट से काटा गया था?
नहीं, रंजू देवी ने बताया कि उनका और उनके परिवार का नाम वोटर सूची में मौजूद है।
जेपी नड्डा ने इस मामले में क्या कहा?
जेपी नड्डा ने शायराना अंदाज में राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि उनका झूठ पकड़ा गया।