क्या संभल में मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम?

Click to start listening
क्या संभल में मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम?

सारांश

संभल में मोहर्रम के पर्व के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने 342 ताजियों की प्रक्रिया और सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी है। जानें कैसे प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए कदम उठाए हैं।

Key Takeaways

  • 342 ताजियों की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
  • पुलिस द्वारा वालंटियर्स को यूनिक आईडी कार्ड जारी किए गए हैं।
  • सुरक्षा के लिए पीएसी और आरआरएफ की तैनाती।
  • ड्रोन कैमरों द्वारा जुलूसों की निगरानी की जाएगी।
  • सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री साझा करने से बचें।

संभल, 5 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। मोहर्रम के पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए संभल जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी दी है कि इस वर्ष जिले में कुल 342 ताजिए निकाले जाएंगे, जिनकी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने आगे बताया कि पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गई हैं और हर ताजिएदार ने अपने वालंटियर्स की सूची प्रस्तुत की है। इन वालंटियर्स को पुलिस द्वारा यूनिक आईडी कार्ड जारी किए गए हैं, ताकि आपात स्थिति में उनकी पहचान और सहायता की जा सके।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सभी ताजियों की ऊंचाई 12 फीट से अधिक नहीं होगी। पहले मोहर्रम के दौरान बिजली के तारों की समस्या उत्पन्न होती थी, जिससे बिजली विभाग को 35-40 लाख रुपये का नुकसान होता था। इस बार ऐसे मुद्दों से बचने के लिए पहले से उचित प्रबंध किए गए हैं, जिससे बिजली कटौती की आवश्यकता नहीं पड़ी। सभी जुलूस निर्धारित मार्ग पर ही निकाले जाएंगे, जिससे व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि 'संभल के नाम' नामक प्रोजेक्ट के तहत जनपद में 12,000 से अधिक एनपीआर और सिटीजन कैमरे लगाए गए हैं, जो जुलूसों की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, ड्रोन कैमरों द्वारा भी पूरे जुलूस मार्ग की निगरानी की जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन कंपनियां पीएसी और एक कंपनी आरआरएफ भी तैनात की गई हैं।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सख्त चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर साइबर कमांडो की विशेष टीमें निगरानी कर रही हैं। अब तक भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं और कई आरोपियों को जेल भेजा गया है। हाल ही में थाना असमोली क्षेत्र में एक युवक को ऐसी ही हरकत के लिए जेल भेजा गया।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक सामग्री साझा करने से बचें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। हमें विश्वास है कि मोहर्रम का पर्व संभल में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा और सभी समुदायों के लोग सहयोग करेंगे।

Point of View

NationPress
21/07/2025

Frequently Asked Questions

मोहर्रम के पर्व पर कितने ताजिए निकाले जाएंगे?
संभल जिले में कुल 342 ताजिए निकाले जाएंगे।
सुरक्षा के लिए कौन-कौन से प्रबंध किए गए हैं?
सुरक्षा के लिए पीएसी, आरआरएफ और ड्रोन कैमरों की तैनाती की गई है।
क्या प्रशासन ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखी है?
हां, साइबर कमांडो की टीमें सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की निगरानी कर रही हैं।