क्या 'सांता क्लॉज' के साथ थाने पहुंचे सौरभ भारद्वाज, ईसाई महिलाओं-बच्चों से बदसलूकी के मामले में दी शिकायत?

Click to start listening
क्या 'सांता क्लॉज' के साथ थाने पहुंचे सौरभ भारद्वाज, ईसाई महिलाओं-बच्चों से बदसलूकी के मामले में दी शिकायत?

सारांश

आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने लाजपत नगर में क्रिसमस के दौरान हुई एक गंभीर घटना पर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले तत्वों से जुड़ा है।

Key Takeaways

  • सांता क्लॉज की वेशभूषा में पुलिस थाने पहुंचना एक अनोखा कदम था।
  • यह घटना साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करती है।
  • पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए गए हैं।

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने लाजपत नगर क्षेत्र में क्रिसमस के दौरान उत्पन्न हुए एक विवादास्पद मामले को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के लिए सौरभ भारद्वाज एक व्यक्ति के साथ सांता क्लॉज की वेशभूषा में पुलिस थाने पहुंचे।

शिकायत अमर कॉलोनी थाने में दी गई है। मामला अमृतपुरी मार्केट, गढ़ी गांव, ईस्ट ऑफ कैलाश (लाजपत नगर के समीप) का है, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने क्रिसमसईसाई महिलाओं और बच्चों के साथ बदसलूकी, डराने-धमकाने और धार्मिक भावनाएं आहत करने का काम किया।

शिकायत के अनुसार, 21 दिसंबर के आसपास कुछ ईसाई महिलाएं और बच्चे बाजार में शांति से घूम रहे थे और उन्होंने सांता क्लॉज की टोपी पहन रखी थी। इस दौरान कुछ अज्ञात पुरुषों ने, जिनके बजरंग दल से जुड़े होने का आरोप है, उन्हें घेर लिया। आरोप है कि इन लोगों ने महिलाओं और बच्चों पर धर्मांतरण के आरोप लगाए और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस पूरी घटना से महिलाएं और बच्चे भयभीत और मानसिक रूप से परेशान नजर आए।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने 22 दिसंबर को इस वीडियो की आलोचना करते हुए इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया था।

इसके बाद उन्होंने 25 दिसंबर को दिल्ली पुलिस आयुक्त को भी सोशल मीडिया के जरिए इस मामले की जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। उनका कहना है कि पुलिस मौके पर गई जरूर, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

'आप' ने अपनी शिकायत में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की कई गंभीर धाराओं का हवाला दिया है, जिनमें धारा 299, धारा 302, धारा 196 और धारा 79 शामिल हैं।

शिकायत में अभिषेक (निवासी: इस्कॉन मंदिर के पास) और बनवारी लाल (निवासी: अमृतपुरी) को नामजद किया गया है। साथ ही कुछ अन्य आरोपी फिलहाल अज्ञात बताए गए हैं, जिनकी पहचान वीडियो फुटेज और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों से संभव बताई गई है।

'आप' का कहना है कि यह घटना त्योहारी मौसम में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। पार्टी ने मांग की है कि पुलिस तुरंत एफआईआर दर्ज करे, निष्पक्ष जांच करे, और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Point of View

बल्कि समाज के समस्त ताने-बाने को भी कमजोर करती हैं।
NationPress
27/12/2025

Frequently Asked Questions

इस घटना में क्या हुआ?
लाजपत नगर में कुछ असामाजिक तत्वों ने क्रिसमस मना रही ईसाई महिलाओं और बच्चों के साथ बदसलूकी की।
सौरभ भारद्वाज ने क्या कदम उठाए?
उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया।
क्या पुलिस ने कार्रवाई की?
पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
Nation Press