क्या सपा ने योगी सरकार पर तंज कसा? अमीक जमई बोले- हिम्मत रखिए, डर के आगे जीत है

Click to start listening
क्या सपा ने योगी सरकार पर तंज कसा? अमीक जमई बोले- हिम्मत रखिए, डर के आगे जीत है

सारांश

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जमई ने योगी सरकार और भाजपा पर तीखा हमला किया। उन्होंने समाज में विभाजन की राजनीति और शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ध्यान भटकाने के आरोप लगाए। क्या भाजपा अब विपक्ष की चुनौती को झेल पाएगी?

Key Takeaways

  • भाजपा की राजनीति समाज को विभाजित कर रही है।
  • संस्थान बंद होने के बावजूद भाजपा जश्न मना रही है।
  • योग्यता और मेहनत से छात्रों की पहचान बनती है।
  • भ्रष्टाचार के आरोप महाराष्ट्र सरकार पर लगाए गए हैं।
  • डर के आगे जीत की बात की गई है।

लखनऊ, १३ जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केजीएमयू, महाराष्ट्र की राजनीति और भाजपा को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति समाज को विभाजित करने वाली है और यह शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है।

अमीक जमई ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोगों के कारण माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण संस्थान बंद हुए हैं, फिर भी पार्टी जश्न मना रही है। उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय तक संघर्ष इसलिए हुआ ताकि हर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा सकें। उन्होंने बताया कि नीट जैसी परीक्षाओं के जरिए बच्चे पूरे देश से आते हैं और वहां धर्म या जाति का कोई भेद नहीं होता।

उन्होंने अलीगढ़ के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के छात्रों की पहचान मेहनत और योग्यता से होती है, न कि धर्म या जाति से।

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे पर निशाना साधते हुए अमीक जमई ने कहा कि आज के युवाओं को राजनीति में आकर गाली-गलौज या नफरत फैलाने के बजाय महाराष्ट्र के भविष्य के लिए बात करनी चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाया कि विदर्भ का विकास कैसे होगा, किसानों और कृषि का क्या होगा।

अमीक जमई ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार भ्रष्टाचार में लिपटी हुई है और असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है।

सपा प्रवक्ता ने कहा कि कुछ नेता सोचते हैं कि किसी विशेष समुदाय को गाली देकर वे बड़े नेता बन जाएंगे, लेकिन जनता सब समझती है। ऐसे लोग भाजपा और आरएसएस की राजनीति के गुलाम बनकर कार्य कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर दावा करते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में हालात बदलने वाले हैं। आज भाजपा के करीब १०० मौजूदा विधायक, जिनमें मंत्री भी शामिल हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ काम नहीं करना चाहते, लेकिन डर के कारण चुप हैं।

अमीक जमई ने ऐसे नेताओं से अपील की कि वे डर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जीत डर से आगे है, हिम्मत रखिए। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में भी विपक्ष भाजपा को कड़ी टक्कर देगा।

Point of View

जो देश की राजनीति को प्रभावित कर रहा है।
NationPress
13/01/2026

Frequently Asked Questions

अमीक जमई ने भाजपा पर क्या आरोप लगाए?
अमीक जमई ने भाजपा पर समाज को बांटने और शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।
क्या अमीक जमई का बयान युवाओं के लिए प्रेरणादायक है?
जी हाँ, उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे डर से बाहर निकलें और राजनीति में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करें।
अमीक जमई ने किस मेडिकल कॉलेज का उदाहरण दिया?
उन्होंने अलीगढ़ के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज का उदाहरण दिया, जहां छात्रों की पहचान मेहनत और क्षमता से होती है।
Nation Press