क्या सरकार प्रत्‍येक वर्ग के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध है? : सीएम धामी

Click to start listening
क्या सरकार प्रत्‍येक वर्ग के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध है? : सीएम धामी

सारांश

चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'वे साइड एमिनिटी' परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित करना है। जानें इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में और कैसे यह क्षेत्र के विकास में योगदान करेगी।

Key Takeaways

  • इस परियोजना से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
  • यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • स्थानीय रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
  • यह परियोजना सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का एक हिस्सा है।
  • इसका विकास ग्रामीण उत्थान के लिए महत्वपूर्ण होगा।

चंपावत, 15 अक्‍टूबर (राष्ट्र प्रेस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आदर्श चंपावत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए अमोड़ी में लगभग 1.60 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 'वे साइड एमिनिटी' परियोजना का शिलान्यास और भूमि पूजन किया।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत यह महत्वाकांक्षी परियोजना ग्राम उत्थान परियोजना (रीप) और उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड, रुद्रपुर के सहयोग से स्थापित की जा रही है।

सीएम धामी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देना, यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना और स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।

उन्होंने बताया कि इस वे साइड एमिनिटी के अंतर्गत यात्रियों के लिए आरामदायक विश्राम स्थल, आधुनिक शौचालय, जलपान की सुविधा, स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प के बिक्री केंद्र जैसी अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। सरकार प्रत्‍येक वर्ग के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है।

इस अवसर पर दायित्वधारी श्याम नारायण पांडे, अनिल डब्बू, शंकर कोरंगा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण व अन्य उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्ट में लिखा, ''चंपावत में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित देवतुल्य जनता को संबोधित किया। इस दौरान बुजुर्गों, नौजवानों एवं माताओं-बहनों द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत हूं। इस अवसर पर 115.23 करोड़ रुपए की लागत की 43 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत, नशामुक्त समाज, स्वच्छता, जल संरक्षण और आदर्श चंपावत के निर्माण हेतु डिजिटल हस्ताक्षर किए।''

Point of View

बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों का सृजन भी करेगी। यह परियोजना स्थानीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है।
NationPress
15/10/2025

Frequently Asked Questions

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देना, यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना और स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।
इस परियोजना की लागत क्या है?
इस परियोजना की लागत लगभग 1.60 करोड़ रुपए है।