क्या वरिष्ठ नेताओं ने नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया? निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा : गोपाल मंडल

Click to start listening
क्या वरिष्ठ नेताओं ने नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया? निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा : गोपाल मंडल

सारांश

बिहार विधानसभा चुनाव में गोपाल मंडल का टिकट कटने से सियासी हलचल बढ़ गई है। गोपाल मंडल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है और नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानिए उनकी नाराजगी के पीछे की कहानी और चुनाव में उनकी रणनीतियाँ।

Key Takeaways

  • गोपाल मंडल का टिकट कटना सियासी हलचल का कारण बना।
  • निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
  • नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए।
  • आरजेडी से ऑफर मिलने की बात की।
  • सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई।

पटना, 15 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल का टिकट कटने से सियासी हलचल तेज हो गई है। पार्टी ने उनकी जगह बुलू मंडल पर भरोसा जताया है।

टिकट कटने से नाराज गोपाल मंडल ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। राष्ट्र प्रेस से बातचीत में उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए।

गोपाल मंडल ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मेरा टिकट कैसे कट गया। नीतीश कुमार मुझे जेडीयू में लाए थे और उन्होंने ही मेरा समर्थन किया था। लेकिन, अब नीतीश कुमार को पार्टी के बड़े नेताओं ने हाईजैक कर लिया है। उन्हें दिग्भ्रमित किया जा रहा है। उनके आसपास अब सिर्फ सवर्ण जाति के लोग बैठते हैं, अतिपिछड़ा वर्ग के लोग नहीं।"

गोपाल मंडल ने अपनी बेबाकी के लिए मशहूर शैली में कहा, "मैं थोड़ा बड़बोला हूं, जो बात है, उसे सीधे बोल देता हूं।"

उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी बयान दिया और कहा, "मैं हमेशा पिस्तौल या राइफल रखता हूं। अगर कोई मुझे गोली मार दे, तो क्या मैं चुप रहूंगा या चुम्मा लूंगा?"

गोपाल मंडल ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और जीत का भरोसा है। टिकट मेरे जेब में था, लेकिन कैसे कट गया, ये बात तो नीतीश कुमार ही बता सकते है। मुझसे कोई मुकाबला नहीं, जीत हमारी ही होगी।

मंडल ने यह भी खुलासा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से भी उन्हें ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा, "मेरी आस्था अब भी नीतीश कुमार में है, लेकिन पार्टी में कुछ गलत हो रहा है।"

उन्होंने बताया कि वे पंडित से शुभ मुहूर्त देखकर नामांकन दाखिल करेंगे।

Point of View

गोपाल मंडल की नाराजगी और उनके आरोप राजनीति में आंतरिक संघर्ष को दर्शाते हैं। नीतीश कुमार की पार्टी में हो रहे बदलाव से यह स्पष्ट होता है कि भविष्य में कई और समीकरण बदल सकते हैं। यह समय चुनावी रणनीतियों को फिर से देखने का है, और पार्टियों को अपने कार्यकर्ताओं की आवाज सुननी चाहिए।
NationPress
15/10/2025

Frequently Asked Questions

गोपाल मंडल ने क्यों निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया?
गोपाल मंडल ने अपने टिकट कटने के कारण नाराजगी जताते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
नीतीश कुमार पर गोपाल मंडल के आरोप क्या हैं?
गोपाल मंडल ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ नेताओं ने नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है और उन्हें दिग्भ्रमित किया जा रहा है।
क्या गोपाल मंडल को आरजेडी से भी ऑफर मिला था?
जी हां, गोपाल मंडल ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से भी ऑफर मिला था।