क्या सावन शिवरात्रि पर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वाराणसी में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा हुई?

सारांश
Key Takeaways
- सावन शिवरात्रि का पर्व धार्मिक उत्साह का प्रतीक है।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुष्पवर्षा की गई।
- सुरक्षा के व्यापक उपाय किए गए हैं।
- लाखों श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे हैं।
वाराणसी, 23 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। सावन शिवरात्रि का पवित्र पर्व पूरे भारत में अत्यंत श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। विशेष रूप से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में हजारों भक्त और कांवड़ यात्री प्रमुख शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना और अनुष्ठान करने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वाराणसी में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई है।
वाराणसी के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के आसपास हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए। मार्कण्डेय महादेव मंदिर में पहुंचे भक्तों पर भी पुष्पवर्षा की गई।
जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि सावन शिवरात्रि के मौके पर वाराणसी के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की व्यवस्था की गई है। काशी विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव मंदिर में आए श्रद्धालुओं में उत्साह और श्रद्धा का भाव देखने को मिला।
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि लाखों भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में आ चुके हैं। मुख्यमंत्री द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए गए। यहाँ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के दर्शन में कोई कठिनाई ना हो।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष कॉरिडोर बनाया गया है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस चौकियां और मोबाइल दस्ते तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं के मार्ग पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर के अनुसार, वाराणसी में सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। यहाँ एटीएस टीमें और क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) भी तैनात हैं। कमिश्नर ने कहा कि इस प्रकार यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और पिछले 15 दिनों से श्रद्धालुओं को सुगम रूप से दर्शन कराए जा रहे हैं।