क्या उर्मिला मातोंडकर और दिव्या दत्ता ने शबाना आजमी के 75वें जन्मदिन पर प्यार लुटाया?

Click to start listening
क्या उर्मिला मातोंडकर और दिव्या दत्ता ने शबाना आजमी के 75वें जन्मदिन पर प्यार लुटाया?

सारांश

आज, शबाना आजमी अपने 75वें जन्मदिन का जश्न मना रही हैं, और इस खास अवसर पर उर्मिला मातोंडकर और दिव्या दत्ता ने उन्हें दिल से बधाई दी। जानें उनके रिश्ते और शबाना की महानता के बारे में।

Key Takeaways

  • शबाना आजमी का 75वां जन्मदिन एक महत्वपूर्ण घटना है।
  • उर्मिला मातोंडकर और दिव्या दत्ता ने शबाना के प्रति अपना प्यार दर्शाया।
  • शबाना का अभिनय और प्रेरणा का स्रोत बनना एक बड़ी उपलब्धि है।
  • सिनेमा में महिलाओं के योगदान की सराहना की जानी चाहिए।
  • यह अवसर हमें मिलनसारिता और प्यार का महत्व बताता है।

मुंबई, 18 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। सिनेमा की दुनिया में अपनी सरलता और असाधारण अभिनय से दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री शबाना आजमी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। इस विशेष अवसर पर फिल्म उद्योग के कई कलाकारों ने उन्हें बधाई दी। इस क्रम में उर्मिला मातोंडकर और दिव्या दत्ता ने भी उन्हें शुभकामनाएं भेजीं।

इंस्टाग्राम पर उर्मिला मातोंडकर ने शबाना आजमी को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने बताया कि साल 1983 में जब वह बहुत छोटी थीं, तो पहली बार शबाना से 'जानकी कुटीर' नाम की जगह पर 'मासूम' फिल्म के फोटोशूट के दौरान मिली थीं। उस समय वह बहुत घबराई हुई थीं और नर्वस थीं, लेकिन उनसे मिलने के बाद एक ऐसा रिश्ता बना, जो सिर्फ काम तक सीमित नहीं रहा।

उर्मिला ने अपने पोस्ट में लिखा, 'साल 1983… जगह- 'जानकी कुटीर'। छोटी सी, घबराई हुई और नर्वस मैं, पहली बार महान शबाना आजमी से 'मासूम' फिल्म के फोटोशूट के दौरान मिली। और, फिर उसके बाद एक ऐसा रिश्ता बना, जिसमें प्यार, सम्मान, प्रशंसा, सीख, हंसी, पागलपन और न जाने क्या-क्या शामिल रहा।'

उन्होंने आगे लिखा, 'ऐसी बहुत सी बातें हैं, जिनके लिए मैं आपका धन्यवाद कर सकती हूं, लेकिन सबसे ज्यादा इस बात के लिए कि आपने मुझे हमेशा यह याद दिलाया कि जिंदगी को हर हाल में पूरी शिद्दत से कैसे जीना चाहिए। आप हमेशा मेरे लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा रही हैं, स्क्रीन पर भी और निजी जिंदगी में भी। आपकी उदारता और स्नेह से जो अपनापन मिला है, वह मैं दिल से संजोती हूं। आपका मेरे जीवन में होना मेरे लिए बेहद कीमती है। जन्मदिन मुबारक हो, क्वीन।''

दूसरी ओर, दिव्या दत्ता ने भी अपने दिल के बेहद करीब इस रिश्ते को शब्दों के जरिए साझा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शबाना के साथ बिताए गए पलों का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, 'मैं अपने प्यार को शब्दों में कभी भी बयां नहीं कर सकती। बस, जब से आपको बड़े पर्दे पर देखा, तभी से आप मेरी फेवरेट बन गईं। और, जब जिंदगी ने आपको मिलने और जानने का मौका दिया, तो मैं आपकी सबसे बड़ी मुरीद बन गई और हां, आपकी 'टेबल फैन' भी।'

उन्होंने आगे लिखा, 'आप वाकई कमाल की इंसान हैं, शबाना दी। हर रोज आपकी कोई न कोई बात मुझमें उतरती है और मुझे प्रेरित करती है, आपकी शरारत भी उसमें शामिल है और शुक्रिया कि आपने मुझे भी उतना ही प्यार दिया, हमेशा मेरा साथ दिया और मेरा हाथ मजबूती से थामा।आप मेरे जीवन में बेहद अनमोल हैं। आपसे बहुत सारा प्यार और दिल से सम्मान। आपको जन्मदिन की ढेरों ढेरों शुभकामनाएं, शबाना जी।

Point of View

बल्कि यह भारतीय सिनेमा की समृद्धि और उनके योगदान की भी मान्यता है। उर्मिला मातोंडकर और दिव्या दत्ता का प्यार और सम्मान, उन सभी के लिए एक प्रेरणा है, जो सिनेमा की दुनिया में अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं।
NationPress
18/09/2025

Frequently Asked Questions

शबाना आजमी का जन्म कब हुआ?
शबाना आजमी का जन्म 18 सितंबर 1949 को हुआ था।
उर्मिला मातोंडकर ने शबाना आजमी को कैसे बधाई दी?
उर्मिला मातोंडकर ने शबाना आजमी को सोशल मीडिया पर अपनी पहली मुलाकात की यादों के साथ बधाई दी।
दिव्या दत्ता ने शबाना आजमी के लिए क्या लिखा?
दिव्या दत्ता ने शबाना के साथ बिताए पलों का एक वीडियो साझा किया और उन्हें अपना प्यार व्यक्त किया।