क्या छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पीएम मोदी के नेतृत्‍व की सराहना की?

Click to start listening
क्या छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पीएम मोदी के नेतृत्‍व की सराहना की?

सारांश

छत्तीसगढ़ के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की है। उन्होंने मोदी के 'विकसित भारत 2047' के संकल्प को भी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी। इस पर उनकी राय और विचार जानिए।

Key Takeaways

  • प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की गई है।
  • 'विकसित भारत 2047' का संकल्प महत्वपूर्ण है।
  • बिहार में एनडीए की स्थिति मजबूत है।
  • मंत्री जायसवाल की बातें विपक्ष की स्थिति को दर्शाती हैं।
  • राजनीति में सियासी हलचल तेज है।

रायपुर, 8 अक्‍टूबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शासन के 24 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उनका राजनीतिक सफर ऐतिहासिक रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और उनके नेतृत्व की प्रशंसा की।

मंत्री जायसवाल ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा, “देश का सौभाग्य है कि हमें पीएम मोदी जैसा नेतृत्वकर्ता मिला है। हम सभी का यह सौभाग्य है कि हम उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं। उन्होंने देश के लोगों में उम्मीद जगाई है कि भारत अपना पुराना वैभव फिर से प्राप्त करेगा और विश्व गुरु के रूप में अग्रसर होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत 2047’ का संकल्प राष्ट्र को नई दिशा देने वाला है। जायसवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक के 24 वर्षों का यह सफर देश के इतिहास में अविस्मरणीय है। यह वह कीर्तिमान है जो आने वाले युगों तक देश के मानस पटल पर अंकित रहेगा।”

बिहार चुनाव की घोषणा के बाद से सियासत तेज हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री जायसवाल ने कांग्रेस महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “हमारे गांव में कहावत है, ‘गांव बसा नहीं और चोर पहले से तैयार हैं।’ अभी तो नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई और विपक्ष में मुख्यमंत्री पद की लड़ाई चालू हो गई। यह उनकी स्थिति को दर्शाता है।”

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है। लोगों को एनडीए और पीएम मोदी पर पूरा विश्वास है।

जायसवाल ने विश्वास जताया, “जनता विकास को देखती है, और निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन बिहार में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।”

Point of View

NationPress
08/10/2025

Frequently Asked Questions

श्याम बिहारी जायसवाल ने पीएम मोदी के नेतृत्व की क्यों सराहना की?
उन्होंने कहा कि मोदी का नेतृत्व देश को नई दिशा और विकास की उम्मीद दिलाता है।
'विकसित भारत 2047' का संकल्प क्या है?
'विकसित भारत 2047' का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी का एक दृष्टिकोण है, जो राष्ट्र के विकास की दिशा में है।
बिहार में चुनावों की स्थिति क्या है?
मंत्री जायसवाल ने कांग्रेस महागठबंधन पर तंज कसा और कहा कि एनडीए बिहार में फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।