क्या भारतीय टीम ने स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रचा है? पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल

Click to start listening
क्या भारतीय टीम ने स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रचा है? पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल

सारांश

भारतीय स्क्वैश टीम ने 2025 का वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा है। यह पहली बार है जब भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खिताब जीता है। पीएम मोदी ने इसे गौरव का पल बताया और टीम की मेहनत की सराहना की। इस जीत ने न केवल टीम को बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया।

Key Takeaways

  • भारतीय टीम ने स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीता।
  • यह भारत का पहला खिताब है।
  • टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने टीम की सराहना की।
  • यह जीत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है।

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। चेन्नई में आयोजित स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने शीर्ष वरीयता प्राप्त हांगकांग, चीन को 3-0 से धूल चटाकर इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए इसे गौरव का पल बताया।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "एसडीएटी स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रचने और अपना पहला वर्ल्ड कप टाइटल जीतने के लिए भारतीय स्क्वैश टीम को बहुत-बहुत बधाई! जोशना चिनप्पा, अभय सिंह, वेलवन सेंथिल कुमार और अनाहत सिंह ने जबरदस्त लगन और पक्का इरादा दिखाया है। उनकी सफलता ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। इस जीत से हमारे युवाओं के बीच स्क्वैश की लोकप्रियता भी बढ़ेगी।"

यह भारत का इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहला खिताब है। इससे पहले 2023 में भारत को कांस्य पदक मिला था, लेकिन इस बार टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत स्क्वैश वर्ल्ड कप जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया है। फाइनल मुकाबला चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में खेला गया।

पहले मैच में अनुभवी जोशना चिनप्पा ने हांगकांग की का यी ली को 3-1 (7-3, 2-7, 7-5, 7-1) से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। 39 साल की जोशना ने अपनी बेहतरीन कोर्टक्राफ्ट और अनुभव का शानदार इस्तेमाल किया। इसके बाद भारत के नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को सीधे सेटों में 3-0 (7-1, 7-4, 7-4) से मात देकर स्कोर 2-0 कर दिया।

निर्णायक मैच में 17 साल की युवा स्टार अनाहत सिंह ने टोमाटो हो को 3-0 (7-2, 7-2, 7-5) से हराकर जीत पक्की की। अनाहत टूर्नामेंट की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थीं और उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। वेलवन सेंथिल कुमार भी टीम का हिस्सा थे, हालांकि फाइनल में उनकी जरूरत नहीं पड़ी।

टूर्नामेंट के सफर में भारत ने ग्रुप स्टेज में स्विट्जरलैंड और ब्राजील को 4-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 और सेमीफाइनल में दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन मिस्र को 3-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। पूरी टीम ने लगन, इरादा और टीमवर्क का बेहतरीन नमूना पेश किया।

Point of View

मैं मानता हूँ कि यह जीत केवल एक खेल नहीं है, बल्कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। यह भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा और खेल के प्रति रुचि बढ़ाएगा। हमें अपनी टीम पर गर्व है, जिन्होंने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की।
NationPress
15/12/2025

Frequently Asked Questions

भारत ने स्क्वैश वर्ल्ड कप कब जीता?
भारत ने स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 में जीत हासिल की।
इस जीत पर प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे गौरव का पल बताया और टीम को बधाई दी।
फाइनल में भारत ने किसको हराया?
भारत ने फाइनल में हांगकांग, चीन को 3-0 से हराया।
इस बार भारत की टीम ने कितने मैच जीते?
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया।
टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा?
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी मुकाबले जीते।
Nation Press