क्या सूरत पुलिस ने होटलों पर सख्त निगरानी का अल्टीमेटम दिया?

Click to start listening
क्या सूरत पुलिस ने होटलों पर सख्त निगरानी का अल्टीमेटम दिया?

सारांश

सूरत पुलिस ने सभी होटलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि उन्हें नियमों का पालन करना होगा। ओयो से जुड़े होटलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जानिए इस पहल के पीछे का कारण और क्या हैं इसके प्रभाव।

Key Takeaways

  • सख्त अल्टीमेटम दिया गया है सभी होटलों को।
  • ओयो होटलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
  • सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश।

सूरत, २५ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। सूरत पुलिस ने शहर के होटलों को कड़ा अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। खासकर ओयो से जुड़े होटलों पर पुलिस की निगरानी में वृद्धि की गई है। पुलिस ने होटलों में पोस्टर लगाकर चेतावनी दी है कि कपल्स और कम समय के लिए रूम बुकिंग से जुड़ी सभी जानकारी पारदर्शी और पुलिस के सामने उपलब्ध होनी चाहिए।

महीधरपुरा थाना क्षेत्र में सूरत रेलवे स्टेशन और उसके आसपास इस समय कोई ओयो होटल नहीं है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि कोई होटल ओयो से जुड़ेगा तो उसे इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देनी होगी।

पुलिस ने सभी होटलों को नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने, होटल रजिस्टर कराने और आने-जाने वाले ग्राहकों की जानकारी 'पथिक' ऐप पर अपडेट करने का आदेश भी दिया है।

सूरत होटल एसोसिएशन ने पुलिस की इस पहल को सही और आवश्यक कदम बताया है। एसोसिएशन के अनुसार, नवरात्रि और त्योहारों के दौरान कई कपल्स देर रात तक बाहर रहते हैं और ऐसे में ओयो जैसे होटलों में आसानी से कमरे मिल जाते हैं। इससे कई बार नाबालिग और एक्स्ट्रा मैरिटल मामलों की शिकायतें भी सामने आती हैं। इसलिए पुलिस का ओयो से जुड़े होटलों की जानकारी लेकर कड़ी निगरानी रखना बहुत जरूरी है।

डीसीपी (जोन-३) राघव जैन ने कहा, "त्योहारों के सीजन में बाहर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। हमने होटल एसोसिएशन के साथ मीटिंग कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए हैं। हर होटल में नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए, जिससे अंदर-बाहर आने वाले लोगों की स्पष्ट तस्वीर मिल सके। साथ ही होटल में ठहरने वाले सभी लोगों का सही डॉक्यूमेंटेशन भी होना जरूरी है, ताकि किसी भी घटना में इसका उपयोग जांच में किया जा सके।"

उन्होंने यह भी बताया कि होटल मालिकों को 'डू एंड डॉन्ट' के पैंफलेट भी वितरित किए गए हैं। पुलिस की टीम होटल-होटल जाकर जागरूकता बढ़ा रही है और कहा है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

साउदर्न गुजरात होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपप्रमुख सनथ रेलिया ने कहा, "त्योहारों के दौरान कपल्स देर रात तक बाहर रहते हैं और ऐसे समय में होटल में रूम बुकिंग की संभावना बढ़ जाती है। इस समय होटल मालिकों को नाबालिगों और अन्य अतिथियों पर ध्यान देना चाहिए। यदि कोई होटल ओयो के साथ फ्रेंचाइजी में है, तो पुलिस को इसकी जानकारी देना बेहद जरूरी है, क्योंकि पुलिस समय-समय पर होटलों की जांच करती रहती है।"

Point of View

जो न केवल सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, बल्कि होटलों में होने वाली अवैध गतिविधियों पर भी नियंत्रण रखता है। पुलिस की सक्रियता इस बात का संकेत है कि सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर है।
NationPress
12/01/2026

Frequently Asked Questions

सूरत पुलिस ने क्यों अल्टीमेटम दिया?
सूरत पुलिस ने सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए होटलों को सख्त निर्देश दिए हैं।
ओयो से जुड़े होटलों पर निगरानी क्यों बढ़ाई गई है?
ओयो से जुड़े होटलों में कपल्स और संदिग्ध गतिविधियों की वजह से निगरानी बढ़ाई गई है।
क्या होटलों को कैमरे लगाने का आदेश दिया गया है?
हाँ, सभी होटलों को नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया गया है।
Nation Press