क्या ममता बनर्जी भ्रष्टाचार में डूबे अपनों को बचाने की कोशिश कर रही हैं?: तरुण चुघ
सारांश
Key Takeaways
- भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बचाने की कोशिश के आरोप।
- ईडी की कार्रवाई में ममता बनर्जी का दखल।
- जनता का विश्वास भाजपा की ओर।
- राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार के आरोप।
- राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का बढ़ता दौर।
नई दिल्ली, 10 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई में प्रदेश सरकार की दखल को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार में डूबे अपने लोगों को बचाने का प्रयास कर रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई में जबरदस्ती दखल देकर और एक विशेष व्यक्ति को बचाने के लिए जब्त किए गए सामान को छीनने की कोशिश से ममता बनर्जी का भ्रष्टाचार जनता के सामने उजागर हो गया है।
तरुण चुघ ने कहा कि ममता बनर्जी बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाकर जांच एजेंसियों को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि उनकी सरकार अपने ही उन लोगों को बचाने में लगी है जो भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त हैं।
भाजपा नेता ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि जांच एजेंसियां पूरी निष्पक्षता और कानून के दायरे में रहकर अपना काम कर रही हैं, लेकिन ममता सरकार जानबूझकर उनके काम में बाधा डाल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार न केवल जांच एजेंसियों के काम में रुकावट डाल रही है, बल्कि अधिकारियों पर हमले भी करवाने का प्रयास कर रही है। यह ममता बनर्जी की बौखलाहट को दर्शाता है और प्रदेश की जनता अब तय कर चुकी है कि उनका शासन समाप्ति की ओर है। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता कह चुकी है—“बाय-बाय ममता बनर्जी।”
तरुण चुघ ने इस दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति में भ्रष्ट परिवार के युवराज के रूप में राहुल गांधी सामने आते हैं, जिनके परिवार की चार पीढ़ियां देश को लूटने के लिए बदनाम रही हैं। 2004 से 2014 तक के कांग्रेस शासनकाल में सरकार 10 जनपथ से चलाई जा रही थी। इस दौरान नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्टों में कई बड़े भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप सामने आए थे।
भाजपा महासचिव ने दावा किया कि एक अनुमान के मुताबिक उस समय देश के खजाने से करीब 12 लाख करोड़ रुपए की चोरी हुई थी। उन्होंने कहा कि आज पूरा परिवार लूट और भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर है, लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी ईमानदारी से काम कर रही भाजपा सरकार पर झूठे और निराधार आरोप लगा रहे हैं। तरुण चुघ ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और आने वाले समय में ऐसे नेताओं और पार्टियों को उचित जवाब देगी।