क्या लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने फिर से बगावती तेवर दिखाए हैं? पांच दलों से किया गठबंधन!

Click to start listening
क्या लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने फिर से बगावती तेवर दिखाए हैं? पांच दलों से किया गठबंधन!

सारांश

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पांच राजनीतिक दलों से गठबंधन का ऐलान किया है। यह गठबंधन उनकी बगावती राजनीति का नया कदम है, जिसमें उन्होंने राजद को भी आमंत्रित किया है। क्या यह कदम बिहार की राजनीति में नई दिशा देगा? आइए जानते हैं।

Key Takeaways

  • तेज प्रताप यादव ने पांच दलों के साथ नया गठबंधन किया है।
  • राजद को भी शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।
  • उद्देश्य: सामाजिक न्याय और संपूर्ण विकास
  • महुआ सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी।
  • तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया।

पटना, 5 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को बगावती तेवर अपनाते हुए पांच राजनीतिक दलों से गठबंधन की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि राजद भी इस गठबंधन में आना चाहता है, तो वह भी शामिल हो सकता है।

पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में तेज प्रताप यादव ने पांच दलों से गठबंधन का ऐलान किया। इसमें संयुक्त किसान विकास पार्टी, विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआइपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी और वाजिब अधिकार पार्टी शामिल हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी जाति को लेकर राजनीति में नहीं उतर रहे हैं, बल्कि बिहार में रोजगार और शिक्षा की बात करेंगे। बिहार में जीत मिली, तो वे लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण के सपनों को पूरा कर संपूर्ण विकास करेंगे।

तेज प्रताप ने कहा, "हमारे गठबंधन की थीम और उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है, हम मिलकर बिहार में पुनः सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव के लिए आगे बढ़ेंगे। अगर जनता हमें विजयी बनाती है, तो हमारा वचन है कि हम बिहार का संपूर्ण विकास करेंगे।" उन्होंने बताया कि वे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दे चुके हैं।

तेज प्रताप ने कहा, "मेरे और तेजस्वी के बीच बात नहीं होती है। लेकिन मैंने हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया है। अगर वो मुझे आज टीवी पर सुन रहे हैं, तो उन्हें मैं आशीर्वाद दे रहा हूं कि आप ऐसे ही आगे बढ़िए।"

उन्होंने महुआ सीट से चुनाव लड़ने की बात दोहराते हुए कहा कि महुआ के लिए हमने बहुत काम किया है और आने वाले चुनाव में बिहार के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

यह उल्लेखनीय है कि एक वीडियो सामने आने के बाद राजद के अध्यक्ष लालू यादव ने अपने पुत्र और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने अलग राह पकड़ ली है।

Point of View

यह स्पष्ट है कि तेज प्रताप यादव का यह कदम बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है। उनके द्वारा उठाए गए कदम और गठबंधन से यह प्रतीत होता है कि बिहार में सामाजिक न्याय और विकास की दिशा में कुछ नया हो सकता है।
NationPress
05/08/2025

Frequently Asked Questions

तेज प्रताप यादव ने किस पार्टी से निष्कासन का सामना किया?
तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित किया गया है।
तेज प्रताप यादव ने कितने दलों से गठबंधन किया है?
तेज प्रताप यादव ने पांच राजनीतिक दलों से गठबंधन किया है।
तेज प्रताप यादव का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उनका मुख्य उद्देश्य बिहार में रोजगार और शिक्षा को प्राथमिकता देना है।