क्या पश्चिम बंगाल में तेज प्रताप यादव की पार्टी चुनाव लड़ेगी?

Click to start listening
क्या पश्चिम बंगाल में तेज प्रताप यादव की पार्टी चुनाव लड़ेगी?

सारांश

तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल अब पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। विस्तार की योजनाओं के तहत पार्टी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और केरल में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास कर रही है। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि युवा उनकी बाइक राइडिंग और व्लॉगिंग को पसंद करते हैं।

Key Takeaways

  • तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल अब पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने जा रही है।
  • पार्टी का सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है।
  • उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान प्रदीप कुमार तिवारी को सौंपी गई है।
  • बाइक राइडिंग में तेज प्रताप का क्रेज युवाओं के बीच है।
  • हिजाब विवाद पर उनका स्पष्ट मत है कि ऐसा बर्ताव नहीं होना चाहिए।

पटना, 21 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल ने कोई सीट नहीं जीती। अब पार्टी पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी का विस्तार तेजी से किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान प्रगति पर है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में पार्टी की जिम्मेदारी प्रदीप कुमार तिवारी को दी गई है। बंगाल में भी जल्द प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। दिल्ली और केरल में भी पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे भारत में जनशक्ति जनता दल अपना ध्वज फहराएगा।

बंगाल चुनाव को लेकर तेज प्रताप ने कहा, "बिल्कुल मेरी पार्टी चुनाव लड़ेगी।" हालाँकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी प्रमुख ने कहा कि सही समय पर सीटों की जानकारी दी जाएगी।

बाइक राइडिंग और व्लॉगिंग पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे पहले भी बाइक चलाते रहे हैं, इसमें कुछ नया नहीं है। युवा लोग बाइक चलाते हैं और व्लॉगिंग करते हैं। ज्यादा लोग उन्हें पसंद करते हैं, इसलिए यह क्रेज बन रहा है। उनके वीडियो मिलियंस तक पहुँच जाते हैं। बाइक के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी स्पोर्ट्स बाइक है, इससे ज्यादा क्या कहा जा सकता है। बाइक-गाड़ी सभी चलाते हैं, लेकिन बाइक राइडिंग में अलग आनंद है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब विवाद पर उन्होंने कहा कि हिजाब खींचना उचित नहीं है। वे इस पर ज्यादा नहीं कह सकते, लेकिन इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए।

'जी राम जी' बिल को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि महात्मा गांधी को कोई नहीं हटा सकता। बापू राम का नाम लेते थे। भगवान का नाम इसमें आ गया तो क्या कहा जा सकता है? बापू के प्रति सम्मान और भगवान राम के प्रति भी सम्मान है।

Point of View

विशेषकर जब देश में युवा वोटर्स की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह पार्टी चुनावी मैदान में मजबूत प्रतिस्पर्धा दे पाएगी या नहीं।
NationPress
21/12/2025

Frequently Asked Questions

तेज प्रताप यादव की पार्टी का नाम क्या है?
तेज प्रताप यादव की पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल है।
पार्टी पश्चिम बंगाल में कब चुनाव लड़ेगी?
पार्टी चुनाव लड़ेगी, लेकिन सीटों की संख्या का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
तेज प्रताप यादव के फॉलोअर्स की संख्या कितनी है?
तेज प्रताप यादव के वीडियो लाखों लोगों द्वारा देखे जाते हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है।
क्या तेज प्रताप यादव बाइक चलाते हैं?
जी हाँ, तेज प्रताप यादव बाइक चलाते हैं और युवाओं के बीच उनकी बाइक राइडिंग का क्रेज है।
हिजाब विवाद पर तेज प्रताप का क्या कहना है?
तेज प्रताप ने कहा कि हिजाब खींचना ठीक नहीं है।
Nation Press