क्या तेजस्वी यादव की उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है? इसराइल मंसूरी का बयान

सारांश
Key Takeaways
- तेजस्वी यादव ने बिहार को आगे बढ़ाने का विजन रखा है।
- उनकी जु्बान पक्की है, जो उनके इरादों को दर्शाती है।
- महागठबंधन में सीट शेयरिंग की प्रक्रिया तेज है।
- बिहार की जनता तेजस्वी पर विश्वास कर रही है।
- राजनीतिक बयानबाजी में सत्यता की आवश्यकता है।
पटना, 10 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता इसराइल मंसूरी ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सराहना करते हुए कहा कि उनके पास बिहार को आगे बढ़ाने का दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि यद्यपि उनकी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। बिहार के कल्याण में वे जो भी कहते हैं, उसे पूरा करने की क्षमता रखते हैं।
राष्ट्र प्रेस से बातचीत में इसराइल मंसूरी ने सीट शेयरिंग को लेकर चल रही चर्चाओं पर कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे के मामले में सब कुछ सही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह प्रक्रिया जल्दी ही पूरी हो जाएगी। सीट का बंटवारा शीघ्र होगा और इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। समय के साथ सब कुछ सही हो जाएगा।
वीआईपी नेता मुकेश सहनी के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा। सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है।
राजद नेता तेजस्वी यादव के 'हर घर नौकरी' वादे पर इसराइल मंसूरी ने कहा कि तेजस्वी ने जो वादा किया, उसे पूरा किया। बिहार की जनता ने उनके दृष्टिकोण और इच्छाशक्ति को देखा है। उनकी उम्र भले ही कम हो, लेकिन उनकी बातें पक्की हैं। निश्चित रूप से बिहार की जनता उन पर विश्वास कर रही है।
इसराइल मंसूरी ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा अलग-अलग बयान देते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि उन्हें 15, 16 या 17 सीटें मिलेंगी और वे चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन जरा रुकिए, अगर उन्हें 15 सीटें मिल गईं तो वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार होंगे।
बता दें कि तेजस्वी यादव के 'हर घर नौकरी' देने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि लालू परिवार के सत्ता के प्रति बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव अगली प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा करेंगे- यदि बिहार में राजद सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को चाँद और मंगल ग्रह पर चार कठ्ठे का एक-एक फार्म हाउस दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बेटा ललटेनवा गदहा चाहे कितने कोशिश कर ले ओकर सिर पर सिंग नहीं निकल सकता” बूझे।