क्या मायानगरी में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का प्रचार होने जा रहा है?

सारांश
Key Takeaways
- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का आयोजन 25 से 29 सितंबर 2025 को होगा।
- रोड शो का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के व्यापारिक दृष्टिकोण को प्रस्तुत करना है।
- इस कार्यक्रम में विदेशी निवेशकों और उद्योगों की बड़ी संख्या में भागीदारी होगी।
- रोड शो में टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों की प्रस्तुतियाँ होंगी।
- इसका मकसद यूपी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना है।
मुंबई/लखनऊ, २४ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। भारत की आर्थिक धुरी मुंबई अब उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और व्यापारिक ताकत का गवाह बनने जा रही है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के प्रचार के तहत देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों में आयोजित की जा रही रोड शो श्रृंखला का यह चौथा बड़ा आयोजन २५ जुलाई को मुंबई के चर्चगेट स्थित आईएमसी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वालचंद हीराचंद हॉल में होने जा रहा है।
दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरू में हुए आयोजनों में निवेशकों, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने उत्तर प्रदेश की नीतियों पर जिस उत्साह और विश्वास के साथ भाग लिया, उसने यूपी को एक नई पहचान दी है। अब मुंबई में होने वाला यह आयोजन न केवल निवेश की नई संभावनाएं खोलेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के व्यापारिक दृष्टिकोण को देश और दुनिया के समक्ष मजबूती से प्रस्तुत करेगा।
इस मेगा रोड शो का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार के निर्यात विजन २०२५ को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर फैलाना है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य सरकार के एमएसएमई, खादी व ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान करेंगे।
‘टीम योगी’ के अधिकारी राज्य में हो रहे बुनियादी परिवर्तनों, बेहतर अधोसंरचना, उद्योग मित्र नीतियों और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में सुधार की जानकारी प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में विदेशी राजनयिक, दूतावास अधिकारी, उद्योग संगठन, अंतरराष्ट्रीय खरीदार, निवेशक, तकनीकी स्टार्टअप्स, और एमएसएमई बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
रोड शो में उत्तर प्रदेश के टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, एग्रो और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों की मजबूत प्रस्तुतियों का आयोजन होगा। बेंगलुरू में यूपी की औद्योगिक शक्ति की मिली सराहना के बाद अब मुंबई में यह एक और बड़ा मंच होगा, जहां यूपी के नवाचार और एकीकरण का प्रभाव देखने को मिलेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ने पर है। ओडीओपी के माध्यम से हर जिले की पहचान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाया जा रहा है। यह रोड शो न केवल व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करेगा।
मुंबई के बाद इस रोड शो श्रृंखला का अंतिम आयोजन ३० जुलाई को अहमदाबाद में होगा। इन सभी आयोजनों का उद्देश्य २५ से २९ सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के प्रति उत्साह और भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह ट्रेड शो ‘इनोवेट, इंटीग्रेट, इंटरनेशनलाइज’ के विजन के साथ उत्तर प्रदेश को वैश्विक कारोबारी मानचित्र पर एक मजबूत पहचान प्रदान करेगा।