क्या उत्तर प्रदेश में दो मुठभेड़ों में बदमाशों को गिरफ्तार करना संभव हुआ?

सारांश
Key Takeaways
- मेरठ में बसपा नेता पर हमला करने वाला बदमाश घायल हुआ।
- कन्नौज में लूटकांड में शामिल बदमाश को पकड़ा गया।
- पुलिस की सक्रियता से अपराधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है।
मेरठ/कन्नौज, 27 जून (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को दो अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक बसपा नेता पर हमला करने के मामले में वांछित था। एक मुठभेड़ मेरठ में जबकि दूसरी कन्नौज में हुई।
कुछ दिन पहले मेरठ में बसपा नेता इमरान पर फायरिंग की गई थी। इमरान का एक जूतों का शोरूम था। आरोप है कि इमरान के मकान पर कब्जा करने की नीयत से बदमाश शोएब ने अपने साथी बिलाल और फरहान के साथ मिलकर गोली चलाई थी। मेरठ देहात के एसपी राकेश मिश्रा के अनुसार, सभी तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। शुक्रवार को पुलिस टीम गोलीकांड में इस्तेमाल तमंचे की बरामदगी के लिए शोएब को लेकर गई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोएब ने अपने खेत में छिपाए गए तमंचे से अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। मवाना थाना क्षेत्र में आटोरा के जंगल में यह मुठभेड़ हुई। मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। घायल शोएब को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी मुठभेड़ में कन्नौज पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक बदमाश को पकड़ा। यह मुठभेड़ कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में नदसिया चौराहे पर तड़के हुई।
कन्नौज के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। बाइक गिरने के बावजूद मुख्य आरोपी बाबुद्दीन ने फायरिंग जारी रखी। पुलिस की जवाबी गोली उसके पैर में लगी। उसका साथी रुस्तम मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, दोनों बदमाश कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र के निवासी हैं। बाबुद्दीन हाल ही में 81 हजार रुपये की लूट में शामिल था और कई अन्य मामलों में भी वांछित था।