क्या उत्तर रेलवे ने कश्मीर से दिल्ली तक सेब पार्सल ट्रेनों का सफल संचालन किया?

Click to start listening
क्या उत्तर रेलवे ने कश्मीर से दिल्ली तक सेब पार्सल ट्रेनों का सफल संचालन किया?

सारांश

उत्तर रेलवे ने कश्मीर घाटी से दिल्ली तक सेब के लिए पार्सल ट्रेनों का सफल संचालन कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह पहल व्यापारियों और फल उत्पादकों के लिए नए अवसर प्रदान करेगी। जानिए इस ऐतिहासिक कदम के बारे में विस्तार से।

Key Takeaways

  • उत्तर रेलवे ने कश्मीर से दिल्ली तक सेब पार्सल ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया।
  • पार्सल कोच में 23 टन माल लोड किया गया है।
  • सेवा की गति 21 घंटे से कम है।
  • व्यापारियों के लिए नई संभावनाएँ खुल रही हैं।
  • यह कदम जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएगा।

जम्मू, 13 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर रेलवे का जम्मू मंडल ने कश्मीर घाटी से दिल्ली तक सेब के लिए पार्सल ट्रेनों का निरंतर संचालन प्रारंभ करके एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस पहल की शुरुआत 11 सितंबर 2025 को दो पार्सल वैन कोच के साथ हुई, जिनमें से एक कोच जम्मू और दूसरा आदर्श नगर, दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

पार्सल ट्रेनों के प्रत्येक कोच में लगभग 23 टन माल लोड किया गया था। इस उपलब्धि को रेलवे के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है, क्योंकि एक पार्सल वैन कोच बड़गाम रेलवे स्टेशन से आदर्श नगर, दिल्ली तक मात्र 21 घंटे से कम समय में पहुंचा, जबकि दूसरा कोच जम्मू 6 घंटे से भी कम समय में पहुंच गया। इस तेज और कुशल सेवा की देश-दुनिया के लोगों, कश्मीर के व्यापारियों और फल उत्पादकों ने खूब सराहना की है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा, "यह रेलवे की एक अनोखी पहल है, जो जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी। इससे घाटी के छोटे, मध्यम और बड़े फल उत्पादक व्यापारियों को समान अवसर मिलेंगे।"

इसी कड़ी में, 15 सितंबर 2025 को जीपीपी-आरसीएस पार्सल ट्रेन सेवा बड़गाम रेलवे स्टेशन से आदर्श नगर, दिल्ली के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में 8 पार्सल वैन कोच होंगे, प्रत्येक की वजन क्षमता 23 टन है। इस ट्रेन की पहली खेप व्यापारियों और फल उत्पादकों द्वारा पूरी तरह बुक कर ली गई है। साथ ही, 16 सितंबर 2025 को बड़गाम से आदर्श नगर, दिल्ली जाने वाली दूसरी खेप भी पहले से ही पूरी तरह बुक हो चुकी है।

वहीं, शनिवार को जीपीपी-आरसीएस पार्सल वैन ट्रेन दोपहर 12:10 बजे आदर्श नगर, दिल्ली से बड़गाम के लिए रवाना हुई, जिसमें कपड़ा, कोरियर सामान, ऑटो पार्ट्स, सजावटी वस्तुएं और अन्य सामान शामिल हैं।

इसी सफलता के क्रम में, आज अनंतनाग रेलवे स्टेशन से आदर्श नगर, दिल्ली के लिए 10 बीसीएन वैगन वाली सेब गुड्स ट्रेन का संचालन किया गया। इसमें तीन वैगन बारी ब्राह्मणा (जम्मू) तक और सात वैगन आदर्श नगर, दिल्ली तक जाएंगे।

Point of View

यह कहना उचित है कि उत्तर रेलवे की यह पहल कश्मीर की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का कार्य करेगी। यह न केवल व्यापारियों के लिए अवसर प्रदान करती है, बल्कि देश की सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था को भी लाभ पहुंचाएगी।
NationPress
13/09/2025

Frequently Asked Questions

पार्सल ट्रेनों की शुरुआत कब हुई?
पार्सल ट्रेनों की शुरुआत 11 सितंबर 2025 को हुई।
पार्सल कोच में कितना माल लोड किया गया?
प्रत्येक पार्सल कोच में लगभग 23 टन माल लोड किया गया।
सेब पार्सल ट्रेनों का संचालन किसने किया?
उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने सेब पार्सल ट्रेनों का संचालन किया।
कब तक पहुँचते हैं पार्सल ट्रेन के कोच?
एक पार्सल वैन कोच बड़गाम से दिल्ली तक 21 घंटे से कम समय में पहुँचता है।
इस पहल से क्या लाभ होगा?
इस पहल से घाटी के फल उत्पादकों और व्यापारियों को समान अवसर मिलेंगे।