क्या वाराणसी परिवहन विभाग ने माघ मेले की तैयारी शुरू की?

Click to start listening
क्या वाराणसी परिवहन विभाग ने माघ मेले की तैयारी शुरू की?

सारांश

योगी सरकार ने माघ मेले की तैयारी में तेजी ला दी है। प्रयागराज संगम पर श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल बनाने के लिए 336 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। जानें इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए सरकार की क्या योजनाएँ हैं।

Key Takeaways

  • 336 अतिरिक्त बसें माघ मेले के लिए चलेंगी।
  • जनरथ ए.सी. बसें भी शामिल हैं।
  • तीन चरणों में बसों का संचालन होगा।
  • सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
  • श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।

वाराणसी, 18 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन के उपरांत, योगी सरकार माघ मेले की तैयारी में पूरी तरह सक्रिय है। प्रयागराज संगम में श्रद्धालुओं की सुगमता से आस्था की डुबकी लगवा सकें, इसके लिए सरकार परिवहन, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ कर रही है।

Mाग मेले के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के वाराणसी क्षेत्र के 8 जिलों से तीन चरणों में 336 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा, जिसमें जनरथ ए.सी. बसें भी शामिल होंगी। विशेष रूप से पूर्वांचल से प्रयागराज आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए योगी सरकार विशेष व्यवस्था कर रही है।

योगी सरकार सभी प्रमुख त्योहारों और धार्मिक आयोजनों पर यात्रियों की सहज यात्रा का प्रबंध करती आ रही है। वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि वाराणसी क्षेत्र से माघ मेले के लिए तीन चरणों में 336 बसों का संचालन यात्रियों की मांग के अनुसार किया जाएगा। 50 बसें रिजर्व में रखी जाएंगी। इसके अलावा कैंट और काशी डिपो से 3-3 जनरथ ऐ.सी. बसें भी चलेंगी।

प्रथम चरण: 1 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक 215 बसें चलेंगी। द्वितीय चरण: 14 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक 330 बसें चलेंगी। तीसरा चरण: 31 जनवरी से 16 फरवरी 2026 तक 215 बसें चलेंगी।

मछली शहर से झूसी के रूट पर प्रथम चरण में 20, द्वितीय चरण में 30 और तृतीय चरण में 20 बसें चलेंगी। सुजानगंज से झूसी के लिए प्रथम चरण में 15, द्वितीय चरण में 50 और तृतीय चरण में 15 बसें उपलब्ध होंगी। जौनपुर से झूसी के रूट पर प्रथम चरण में 35, द्वितीय चरण में 50 और तृतीय चरण में 35 बसें चलेंगी। बदलापुर से झूसी के रूट पर भी पहले चरण में 35, दूसरे चरण में 50 और तीसरे चरण में 35 बसें चलेंगी।

ज्ञानपुर से झूसी के रूट पर प्रथम चरण में 5, द्वितीय चरण में 15 और तृतीय चरण में 5 बसें उपलब्ध होंगी। वाराणसी से झूसी के रूट पर प्रथम चरण में 65, द्वितीय चरण में 80 और तृतीय चरण में 65 बसें चलेंगी। भदोही से झूसी के रूट पर पहले, दूसरे और तीसरे चरण में 10-10 बसें चलेंगी।

गाजीपुर से झूसी के रूट पर पहले चरण में 10, दूसरे चरण में 20 और तीसरे चरण में 10 बसें चलेंगी। चंदौली से झूसी के रूट पर पहले चरण में 5, दूसरे चरण में 15 और तीसरे चरण में 5 बसें चलेंगी। रेनूकोट से राबर्ट्सगंज और अरैल के रूट पर पहले चरण में 15, दूसरे चरण में 10 और तीसरे चरण में 15 बसें उपलब्ध होंगी।

Point of View

NationPress
18/12/2025

Frequently Asked Questions

माघ मेले के लिए बसें कब चलेंगी?
माघ मेले के लिए बसों का संचालन तीन चरणों में किया जाएगा: पहले चरण में 1 से 13 जनवरी, दूसरे चरण में 14 से 24 जनवरी और तीसरे चरण में 31 जनवरी से 16 फरवरी 2026 तक।
कितनी बसें चलेंगी?
कुल 336 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा, जिसमें जनरथ ए.सी. बसें भी शामिल हैं।
क्या बसें रिजर्व में रहेंगी?
हाँ, 50 बसें रिजर्व में रखी जाएंगी।
कौन सी रूट पर बसें चलेंगी?
बसें कई रूट्स पर चलेंगी, जैसे मछली शहर से झूसी, ज्ञानपुर से झूसी, और भदोही से झूसी।
सरकार की अन्य योजनाएँ क्या हैं?
सरकार ने सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को भी मजबूत करने की योजना बनाई है ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो सके।
Nation Press