क्या सचिन पायलट ने 'वोट चोरी' पर गंभीर सवाल उठाए?

सारांश
Key Takeaways
- सचिन पायलट ने चुनाव आयोग की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए।
- 'वोट चोरी' का नारा आम जनता के बीच फैल चुका है।
- महागठबंधन के सभी नेता यात्रा में शामिल होंगे।
- बिना जांच के वोटर के नाम काटे जा रहे हैं।
- वोट का अधिकार हर नागरिक का संविधानिक अधिकार है।
टोंक, 31 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस के नेता सचिन पायलट रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में पहुंचे, जहाँ जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर, सचिन पायलट ने मुख्य चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए।
सचिन पायलट ने कहा कि पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त की चयन कमेटी में प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और चीफ जस्टिस शामिल होते थे, और यही पैनल यह तय करता था कि कौन भारत निर्वाचन आयोग का अध्यक्ष बनेगा। हाल ही में चयन कमेटी में बदलाव किया गया और चीफ जस्टिस को हटाकर केंद्रीय मंत्री को शामिल किया गया। ऐसे में यह सवाल उठता है कि मंत्री को शामिल करने का प्रस्ताव किसने रखा?
उन्होंने 'वोट चोरी' पर कहा कि बिहार के पटना में सोमवार को 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन होगा। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सबूतों के साथ 'वोट चोरी' के खिलाफ यह यात्रा निकाली है। पायलट ने कहा कि 'वोट चोरी' का नारा जनता के बीच फैल चुका है। निष्पक्षता और पारदर्शिता लोकतंत्र की बुनियादी आवश्यकता है। जब सवाल निर्वाचन आयोग से पूछे जाते हैं, तो भाजपा के प्रवक्ता उत्तर देते हैं। समय बदलेगा तब सभी की जवाबदेही तय होगी। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के नाम पर वोटर के नाम काटे जा रहे हैं। कांग्रेस जनता की लड़ाई मिलकर लड़ेगी। इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन एकजुट है।
चुनाव आयोग द्वारा 45 दिनों में सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने के नियम पर, उन्होंने कहा कि डेटा इतना सस्ता है कि लाखों, करोड़ों गीगाबाइट का डेटा स्टोर किया जा सकता है, तो पोलिंग बूथ की वीडियो फुटेज, सीसीटीवी फुटेज क्यों डिलीट की जा रही है? इसका कोई उत्तर नहीं है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने सभी के सामने कहा कि हमने 6 महीने अध्ययन करके यह डेटा एकत्रित किया है। हर एक मकान में 200-200 वोट बनाए गए हैं, फर्जी वोट हैं। हम निर्वाचन आयोग से सिर्फ इतना कह रहे हैं कि आप जांच कीजिए, लेकिन बिना जांच के ही लोगों के नाम काटे जा रहे हैं। चुनाव आयोग केवल हलफनामा मांग रहा है।
उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को जन समर्थन प्राप्त हो रहा है। महागठबंधन के सभी लोग हमारे साथ हैं। टीएमसी भी इस यात्रा में शामिल होगी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के साथ गठबंधन के सभी नेता यात्रा में मौजूद रहेंगे। वोट का अधिकार, प्रत्येक नागरिक का संविधानिक अधिकार है, जिसे हमारे पूर्वजों ने दिया है। यदि कोई इसे छीनने की कोशिश करेगा, तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।