क्या हिमाचल से ओडिशा तक अगले 3 घंटे में भारी बारिश होगी? आईएमडी का अलर्ट

सारांश
Key Takeaways
- अगले 3 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट।
- आईएमडी ने कई राज्यों को चेतावनी दी है।
- ओडिशा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
- सुरक्षित रहने के उपायों का पालन करें।
- भारी बारिश से संबंधित सभी जानकारी समय पर प्राप्त करें।
नई दिल्ली, ३ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, अगले ३ घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से साझा की है।
मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी के अनुसार, अगले ३ घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी मध्य प्रदेश तथा ओडिशा में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
आईएमडी ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बुधवार सुबह ५:३० बजे तक स्पष्ट रूप से चिह्नित हो गया है। यह सिस्टम अगले २४ घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में ओडिशा की ओर बढ़ सकता है, जिससे ओडिशा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने पिछले २४ घंटे में जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश की जानकारी दी है। आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में २ सितंबर २०२५ की सुबह ८:३० बजे से ३ सितंबर २०२५ की सुबह ५:३० बजे तक रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। जम्मू-कश्मीर के रियासी में २३०.५ मिमी (अत्यधिक भारी बारिश), कटरा में १९३ मिमी, बटोत में १५७.३ मिमी, डोडा में ११४ मिमी, बदरवाह में ९६.२ मिमी, बनिहाल में ९५ मिमी, रामबन में ८२ मिमी, जम्मू वेधशाला में ८१ मिमी, कोकेरनाग में ६८.२ मिमी, काजीगुंड में ६८ मिमी, राजौरी में ५७.४ मिमी, पहलगाम में ५५ मिमी, किश्तवाड़ में ५० मिमी, सांबा में ४८ मिमी और श्रीनगर वेधशाला में ३२ मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले २४ घंटे में जम्मू-कश्मीर में भारी से अत्यधिक भारी बारिश, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश की भी जानकारी दी है।