क्या जफर इस्लाम ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सरकार की स्थिति स्पष्ट की?

Click to start listening
क्या जफर इस्लाम ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सरकार की स्थिति स्पष्ट की?

सारांश

डॉ सैयद जफर इस्लाम ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि सरकार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम कर रही है और देश की आर्थिक स्थिति मजबूत है। जानिए, इस मुद्दे पर उनके विचार और सरकार के कदम।

Key Takeaways

  • भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है।
  • सरकार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कार्य कर रही है।
  • टैरिफ का प्रभाव सीमित होगा।
  • छोटे और मध्यम उद्योगों को राहत मिलेगी।
  • जीएसटी में सुधार की संभावना है।

नई दिल्‍ली, 27 अगस्‍त (राष्ट्र प्रेस)। पूर्व राज्यसभा सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्‍ता डॉ सैयद जफर इस्लाम ने अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्‍होंने कहा कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था म‍जबूत हाथों में है। भाजपा सरकार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम कर रही है।

डॉ सैयद जफर इस्लाम ने राष्ट्र प्रेस से खास बातचीत में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आज बहुत मजबूत स्थिति में है। यह देशहित में निर्णय लेने वाली सरकार के हाथों में है, जो कभी देश के हितों से समझौता नहीं करती। पिछले 11 वर्षों में जो संरचनात्मक सुधार और नीतिगत पहलों के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को आकार दिया गया है, उसी ने भारत को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत है कि वह किसी भी प्रकार के आर्थिक झटके को सहन कर सकती है। हालांकि, यह संभव है कि कुछ क्षेत्रों को अल्पकालिक कठिनाइयों का सामना करना पड़े, लेकिन मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार उन सेक्टरों के लिए ऐसे निर्णय लेगी, जिससे उन्हें थोड़ी राहत और समर्थन मिल सके।

डॉ सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से उपभोग आधारित है। हमारे जीडीपी में 57 प्रतिशत योगदान घरेलू उपभोग का है। प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है कि जीएसटी में तार्किक बदलाव किए जाएंगे। जब जीएसटी सरल और व्यावहारिक बनेगा तो मांग में वृद्धि होगी। मांग बढ़ेगी तो उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी, नए निवेश होंगे और प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी भी बढ़ेगी।

उन्‍होंने कहा कि अगर टैरिफ (शुल्क) को 25 से 50 प्रतिशत तक बढ़ाया गया तो अधिकतम हमें 40 बेसिस पॉइंट्स का प्रभाव दिख सकता है, लेकिन आज जब देश की विकास दर 6.30 प्रतिशत के आसपास है तो यह प्रभाव अधिक चिंता का विषय नहीं है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर ब्याज दरों में कटौती समेत सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का असर आने वाले 6 महीनों में दिखाई देने लगा तो और सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

जफर इस्लाम ने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम कर रही है, जिसका फोकस घरेलू उत्पादन, उपभोग और निवेश पर है। हम अगर खुद पर निर्भर हैं और अपनी उत्पादन क्षमता को विकसित करते हैं तो इस तरह के वैश्विक या घरेलू झटकों से हमें लाभ ही होगा। उन्‍होंने कहा, "जहां तक छोटे और मध्यम उद्योगों की बात है, उनके लिए सरकार द्वारा अल्पकालिक राहत की जरूरत है। मुझे विश्वास है कि सरकार इस दिशा में जरूरी कदम उठाएगी। इससे देश की अर्थव्यवस्था को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।"

Point of View

बल्कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार है। यह एक सकारात्मक संकेत है कि सरकार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रही है।
NationPress
30/08/2025

Frequently Asked Questions

अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
डॉ जफर इस्लाम के अनुसार, टैरिफ का प्रभाव सीमित रहेगा और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है।
क्या सरकार छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए राहत देगी?
हां, जफर इस्लाम ने आश्वासन दिया है कि सरकार छोटे और मध्यम उद्योगों को अल्पकालिक राहत प्रदान करेगी।