क्या अभिनव साव की शानदार सफलता से उनका परिवार गर्वित है?

सारांश
Key Takeaways
- अभिनव साव ने 16वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।
- उन्होंने 2018 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहला गोल्ड जीता था।
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिनव को बधाई दी।
- अभिनव का नाम अभिनव बिंद्रा के नाम पर रखा गया है।
- वह ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना देखते हैं।
आसनसोल, 23 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। पश्चिम बंगाल के अभिनव साव ने कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। टीम इवेंट में भी अभिनव ने गोल्ड जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
अभिनव की इस उपलब्धि से उनके परिवार में ख़ुशी और उत्साह का माहौल है।
राष्ट्र प्रेस से बातचीत में अभिनव के पिता रूपेश साव ने कहा, "वह 2018 से राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहा है। 2018 में, उसने पहली बार 10 साल की उम्र में जूनियर वर्ग का राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। 2022 में, उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जर्मनी में देश के लिए पहला पदक जीता था। अब तक वह 14 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुका है।"
उन्होंने कहा कि जब मैच चल रहा था, तो हम सभी चिंतित थे, लेकिन उसकी जीत के बाद खुशी महसूस हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उसे बधाई दी। यह 2018 के बाद दूसरा मौका है जब उसे राज्य सरकार द्वारा सराहा गया है। हम आगे भी सरकार से सहयोग की उम्मीद रखते हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिनव को बधाई देते हुए लिखा, "आसनसोल के हमारे अभिनव ने कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में जूनियर एयर राइफल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर बंगाल का नाम रोशन किया है। मैं अभिनव को दिल से बधाई, शुभकामनाएं और स्नेह देती हूं। मैं उनके माता-पिता, परिवार और दोस्तों को भी बधाई देती हूं और अभिनव के भविष्य की सफलता की कामना करती हूं।"
आसनसोल के सेंट विंसेंट टेक्निकल एंड हाई स्कूल के छात्र अभिनव का जन्म 2008 में हुआ था। इसी वर्ष, बीजिंग में हुए ओलंपिक में भारत के अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर शूटिंग वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। यह देश के लिए ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला गोल्ड था। अभिनव का नाम भी अभिनव बिंद्रा के नाम पर रखा गया है। वह भी बिंद्रा की तरह देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतना चाहते हैं।