क्या अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराया?
सारांश
Key Takeaways
- अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया।
- इब्राहिम जादरान ने नाबाद 57 रन बनाए।
- राशिद खान ने 3 विकेट लिए।
- अफगानिस्तान ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।
- तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को होगा।
हरारे, 31 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। अफगानिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान ने पहला टी20 मैच 53 रन से जीता था।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अफगानिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की टीम 19.3 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। कप्तान सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। 32 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए।
अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे। राशिद ने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए। मुजीब उर रहमान ने 2, अब्दुल्ला अहमदजाई ने 2, और फरीद अहमद एवं मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट लिए।
126 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 51 गेंद पर नाबाद 57 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जादरान ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। अजमतुल्ला उमरजई ने 13 गेंद पर नाबाद 25 रन की पारी खेली। उमरजई और जादरान के बीच नाबाद 34 रन की साझेदारी हुई। रहमानुल्लाह गुरबाज 16, सेदिकुल्लाह अटल 8 और दरविश रसूली 17 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान ने 18 ओवर में 3 विकेट129 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।
ब्रैड इवांस ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट और वेलिंगटन मस्काद्जा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया।
अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बोर्ड और कोच जोनाथन ट्रॉट के बीच विवाद की खबरें आई थीं। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से पहले ट्रॉट ने बोर्ड के साथ सभी विवाद सुलझने का बयान दिया था। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और कोच ट्रॉट के बीच विवाद समाप्त होने का असर टीम के प्रदर्शन पर दिख रहा है। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को उसकी धरती पर टी20 सीरीज में हरा दिया है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को हरारे में ही खेला जाएगा।