क्या अंजुम चोपड़ा खुद को विश्व चैंपियन बताती हैं?
सारांश
Key Takeaways
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप जीता।
- अंजुम चोपड़ा ने गर्व से खुद को विश्व चैंपियन बताया।
- यह जीत महिला क्रिकेट के प्रति उत्साह को बढ़ाती है।
- हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की।
- झूलन गोस्वामी और मिताली राज का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
नई दिल्ली, 21 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला विश्व कप 2025 का खिताब हासिल किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पहली बार विश्व कप जीतकर करोड़ों प्रशंकों को खुशी दी और इतिहास रचा। भारतीय टीम के चैंपियन बनने के उपरांत, कई पूर्व खिलाड़ी प्रेजेंटेशन के दौरान उपस्थित हुए और विश्व कप की ट्रॉफी के साथ जश्न मनाया। इनमें पूर्व भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा का नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा, "अब मैं खुद को विश्व चैंपियन बताती हूं।"
मीडिया से बातचीत करते हुए अंजुम चोपड़ा ने कहा, "वो एक बेहद खास क्षण था। मेरे फोन में वो पल कैद है जब भारतीय टीम ने विश्व कप जीता था। जब भी मैं उस वीडियो को देखती हूं और उन खिलाड़ियों को देखती हूं जो इस समय चर्चा में हैं, तो मुझे हर चीज़ याद आ जाती है। हरमन का वो आखिरी कैच, सेमीफाइनल की जीत, विश्व कप की पहली जीत, सब कुछ याद आने लगता है।"
उन्होंने आगे कहा, "भारतीय टीम ने विश्व कप में लगातार 3 मैच गंवाए थे, जो बहुत मुश्किल समय था। इसके बाद हमने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया, जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा। सभी कह रहे थे कि अब हम जीत जाएंगे, लेकिन मैंने कहा था कि जब तक ट्रॉफी हाथ में नहीं आती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।"
अंजुम ने कहा, "मैं विश्व कप जीतने वाली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थी, लेकिन अब मैं गर्व से खुद को विश्व चैंपियन बताती हूं।"
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने विश्व कप जीत का जश्न टीम की तीन पूर्व कप्तानों, झूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा के साथ मनाया। तीनों ने विश्व कप की ट्रॉफी को गर्व से ऊपर उठाते हुए खुशी मनाई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शून्य से शिखर तक की यात्रा में झूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।