क्या 19 जनवरी से एशियन लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत हो रही है? ये 7 टीमें लेंगी हिस्सा!
सारांश
Key Takeaways
- एशियन लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 19 जनवरी से शुरू होगा।
- इसमें कुल 7 टीमें भाग लेंगी।
- लीग में 25 मैच खेले जाएंगे।
- मदन लाल को टेक्निकल कमेटी का प्रमुख बनाया गया है।
- यह लीग युवाओं को प्रेरित करेगी।
मुंबई, 2 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। एशियन लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन की शुरुआत 19 जनवरी से होने जा रही है। 1 फरवरी तक खेले जाने वाले इस सीजन में दो नई टीमों को जोड़ा गया है। इस बार कुल 7 टीमें भाग लेंगी। वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप ने मंगलवार को मुंबई में एशियन लीजेंड्स लीग सीजन 2 का आधिकारिक ऐलान किया है।
पिछले सीजन में इस लीग में इंडियन रॉयल्स, श्रीलंकन लायंस, बांग्लादेश टाइगर्स, अफगानिस्तान पैंथर्स और एशियन स्टार्स ने सहभागिता की थी, लेकिन इस बार गल्फ ग्लैडिएटर्स और पाकिस्तान पैंथर्स को भी जोड़ा गया है।
इस सीजन में कुल 25 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक फ्रेंचाइजी राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के तहत 6 लीग-स्टेज मैच खेलेगी। इस लीग में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देखने का अवसर मिलेगा।
अनुभवी कोच मदन लाल को एशियन लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन के लिए टेक्निकल कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया गया है। पूर्व क्रिकेटर ने राष्ट्र प्रेस से कहा, "मैं कामना करता हूं कि एशियन लीजेंड्स लीग अधिक से अधिक सफल हो। इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखें। इससे युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है।"
पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने कहा, "मैं इस लीग का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैंने रिटायरमेंट के बाद कई मैच खेले हैं। यह युवाओं को भी मौका देता है, खासकर उन लोगों को, जो अपने-अपने देशों के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने से चूक गए। यह लीग उन लोगों को एक और मौका देगी। पूरी दुनिया इस लीग में दिग्गज क्रिकेटर्स को खेलते देखेगी।"
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, "मैं उत्साहित हूं, क्योंकि यह 7 टीमों का टूर्नामेंट है। यह शानदार और रोमांचक होगा। हम बहुत खुश हैं कि यह टूर्नामेंट जल्दी शुरू हो रहा है। मेरा मतलब है, करीब 40 दिनों में हमारा पहला मैच होगा।"