क्या इंग्लिश महिला टीम अपने घर पर टीम इंडिया के खिलाफ सम्मान की लड़ाई लड़ेगी?

सारांश
Key Takeaways
- टीम इंडिया ने 3-1 की बढ़त बनाई है।
- इंग्लैंड अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का मौका पाएगी।
- मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
नई दिल्ली, 12 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज का पांचवां मैच एजबेस्टन में शनिवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में मेहमान टीम इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ का परीक्षण कर सकती है।
टीम इंडिया ने इस सीरीज का पहला मैच 97 रन से जीता था, उसके बाद दूसरे मैच में 24 रन से विजय प्राप्त की। इंग्लैंड की टीम ने लंदन में खेला गया तीसरा मैच 5 रन से जीतकर अपने प्रशंसकों की उम्मीदें जगाई, लेकिन चौथा मैच 6 विकेट से हारकर मेज़बान टीम ने सीरीज में अपनी स्थिति को कमजोर कर लिया।
भारत को इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, और हरलीन देओल से बल्लेबाजी में बड़ी उम्मीदें होंगी। गेंदबाजी में श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और राधा यादव मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।
वहीं, इंग्लैंड की टीम को टैमी ब्यूमोंट, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल और लॉरेन फाइलर से अच्छी प्रदर्शन की उम्मीद है।
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 2006 से अब तक कुल 34 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 23 मुकाबले जीते हैं, जबकि भारत ने 11 मैच अपने नाम किए हैं।
भारत-इंग्लैंड के बीच इस पांचवें टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात्रि 11:05 बजे होगी। इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है।
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल।
इंग्लैंड: सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), पेगे शॉल्फिल्ड, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, ईसी वोंग, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल, एम अलॉर्ट, मैया बाउचियर, लिंसे स्मिथ.